अछेनरा थाने का घेराव कर दो घंटे तक किया हंगामा

पत्‍‌नी ने दो दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप पुलिस हादसे में मौत बता रही पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझाकर स्वजन व ग्रामीणों को कराया शांत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 06:00 AM (IST)
अछेनरा थाने का घेराव कर दो घंटे तक किया हंगामा
अछेनरा थाने का घेराव कर दो घंटे तक किया हंगामा

जागरण टीम, आगरा। पत्‍‌नी, चार बच्चों व दो दोस्तों के साथ टेंपो से लौट रहे चालक की मौत के मामले में गुरुवार को तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों में भरकर आए लोगों ने अछनेरा थाने पर जमकर हंगामा किया। शव को थाने में ही रखकर उन्होंने दो घंटे तक नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने टेंपो चालक के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस का कहना है कि सड़क हादसे में टेंपो चालक की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

राजस्थान, भरतपुर के नौहू, चिकसाना निवासी गोविंद (29) पुत्र देवनारायण टेंपो चालक थे। बुधवार को वे अपने दो दोस्त रिकू और पिंटू निवासीगण चिकसाना, भरतपुर के साथ शमसाबाद के दलेनापुर स्थित अपनी ससुराल आए थे। रात के समय पत्‍‌नी मीरा, चार बच्चों 10 वर्षीय प्रिया, आठ वर्षीय लता, छह वर्षीय प्रशांत और तीन वर्ष अमित को लेकर टेंपो से लौट रहे थे। अछनेरा-किरावली मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई। प्रभारी थानाध्यक्ष अछनेरा धर्मेद्र सिंह के मुताबिक तब कार्रवाई न किए जाने का हवाला देकर स्वजन शव लेकर चले गए। गुरुवार सुबह नौ बजे तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों में शव लेकर अछनेरा थाने पहुंचे स्वजन ने हंगामा शुरू कर दिया। दो घंटे चले हंगामे में पत्‍‌नी मीरा ने दोस्त रिकू और पिंटू पर पति की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे के बाद रिकू और पिंटू मौके से भाग निकले थे। तहरीर मिल गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण के बैंक खाते से उड़ाए एक लाख रुपये

जागरण टीम, आगरा। साइबर ठगों ने ग्रामीण का बैंक खाता और पिन पूछकर उसके खाते से एक लाख रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। अछनेरा के नगला हट्टी निवासी भूपेंद्र ने बताया कि उन्होंने आनलाइन मोबाइल मंगाया था। इसके बाद कुछ दिन पूर्व उनके पास फोन काल आई। फोनकर्ता ने बातों-बातों में उनसे बैंक खाते की डिटेल व पिन पता कर लिया। इसके कुछ देर बाद ही उनके बैंक खाते से तीन बार में एक लाख रुपये निकाल लिए गए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी