अभुआपुरा गांव में शोभायात्रा की जगह-जगह उतारी आरती

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शिवरात्रि महोत्सव का किया गया आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 06:00 AM (IST)
अभुआपुरा गांव में शोभायात्रा की जगह-जगह उतारी आरती
अभुआपुरा गांव में शोभायात्रा की जगह-जगह उतारी आरती

संसू, किरावली: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यायल के तत्वावधान में रविवार को शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन गांव अभुआपुरा में हुआ।

खेरागढ़ सेवा केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अभुआपुरा से किरावली तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया और आरती उतारी गई। इस दौरान यात्रा पर पुष्पवर्षा भी की गई। ।विभिन्न स्थानों पर शोभायात्रा की आरती उतारी गई। शोभायात्रा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से शिव की महिमा का बखान किया। बीके राखी बहन ने लोगों को शाकाहार अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने शिव की महिमा बताते हुए कहा कि वह संसार के परमपिता हैं। हमें उनकी आराधना करनी चाहिए। शिवानी, कल्पना, सुनहरी भाई, ऋषि, देवेंद्र, कमलेश, मोहनलाल, हुकुम सिंह, थान सिंह, कृष्णा मौजूद रहे। सीकरी में खाटू श्याम यात्रा का किया स्वागत

जागरण टीम, आगरा। आगरा से श्री खाटू श्याम जी जा रही द्वितीय निशान यात्रा का रविवार को हाईवे स्थित वनखंडी महादेव पर खाटू श्याम सेवा समिति और क्षेत्रीय लोगों ने स्वागत किया। यात्रा फतेहपुर सीकरी से भरतपुर दौसा रींगस होकर खाटू धाम पहुंचेगी। अमित सिघल, प्रियांक सिघल, विशाल गर्ग, अजीत अग्रवाल, अतुल सिघल, आकाश मित्तल, सुरेंद्र मित्तल, सचिन सिघल मौजूद रहे। हवन यज्ञ व भंडारे के साथ भागवत कथा का समापन

जागरण टीम, आगरा। फतेहाबाद कस्बा स्थित राजराजेश्वरी कैला देवी मंदिर में चल रही भागवत कथा का रविवार को हवन यज्ञ और भंडारे के साथ समापन हो गया। समापन के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हवन यज्ञ में आहुति देकर प्रसादी ग्रहण की। पिछले आठ दिन से भागवताचार्य पंडित ओंकार शास्त्री द्वारा भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा था। पंडित लक्ष्मण स्वरूप शास्त्री, पूर्व चेयरमैन शैलेश यादव, राकेश गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, रामअवतार मुदगल, रामधनी शर्मा, हरेंद्र शल्या मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी