टेबल टेनिस में शौर्य और गौरी बने विजेता

एकलव्य स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में हुई रैंकिग प्रतियोगिता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 08:51 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 08:51 PM (IST)
टेबल टेनिस में शौर्य और गौरी बने विजेता
टेबल टेनिस में शौर्य और गौरी बने विजेता

आगरा, जागरण संवाददाता। जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा जिला टेबल टेनिस रैंकिग प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में किया गया। अंडर-11 के होप्स बालक वर्ग में शौर्य वर्धन विजेता व प्रद्युम्न अग्रवाल उपविजेता, बालिका वर्ग में गौरी जैन विजेता व धृति हेमनानी उपविजेता रहीं। अंडर-13 के कैडेट बालक वर्ग में माधव जैन विजेता व शुभ गुप्ता उपविजेता, बालिका वर्ग में श्रेया अग्रवाल विजेता व गौरी जैन उपविजेता रहीं।

अंडर-15 सब-जूनियर बालक वर्ग में शिवम चौरसिया विजेता व मौलिक चतुर्वेदी उपविजेता, बालिका वर्ग में वान्या बंसल विजेता व परी सिंह उपविजेता रहीं। अंडर-17 बालक जूनियर वर्ग में मौलिक चतुर्वेदी विजेता व शिवम चौरसिया उपविजेता रहे, बालिका वर्ग में परी सिंह विजेता व हेमू शर्मा उपविजेता रहीं। अंडर-19 बालक जूनियर वर्ग में मौलिक चतुर्वेदी विजेता व हर्ष शाह उपविजेता, बालिका वर्ग में हृदयांशी झा विजेता व श्रेया गोपाल उपविजेता रहीं। पुरुष वर्ग में हार्दिक पालीवाल विजेता व सौरभ पौद्दार उपविजेता, बालिका वर्ग में हृदयांशी झा व श्रेया गोपाल उपिवजेता रहीं। मुख्य अतिथि राजकुमार कपूर ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। जिला टेबल टेनिस संघ की सचिव डा. अलका शर्मा, हिमांशु अग्रवाल, सौरभ पौद्दार, सुदर्शन प्रभाकर, हर्ष जोशी, वासु, ऋच प्रभाकर आदि मौजूद रहे। अंपायर व स्कोरर की कार्यशाला एक अक्टूबर से

आगरा, जागरण संवाददाता। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के निर्देशों पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आफ आगरा (डीसीएए) द्वारा अंपायर व स्कोरर की कार्यशाला का आयोजन एक से तीन अक्टूबर तक होटल ब्लू सफायर, एमजी रोड में किया जा रहा है। डीसीएए के सचिव प्रकाशेष कौशल ने बताया कि इसमें 25 से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी ही पात्र होंगे। इसके लिए आरबीएस इंटर कालेज के मैदान से शाम चार से छह बजे तक पंजीकरण फार्म प्राप्त किए जा सकते हैं। पंजीकरण फार्म 500 रुपये का है। अंपायर व स्कोरर की परीक्षा यूपीसीए के पदाधिकारियों की देखरेख में होगी। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर है।

chat bot
आपका साथी