माहौल बिगाड़ा तो की जाएगी सख्त कार्रवाई

एत्मादपुर थाने में एसपी ग्रामीण और एसडीएम ने क्षेत्रीय लोगों संग की बैठक छह दिसंबर को शांति बनाए रखने की अपील

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:20 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:20 AM (IST)
माहौल बिगाड़ा तो की जाएगी सख्त कार्रवाई
माहौल बिगाड़ा तो की जाएगी सख्त कार्रवाई

जागरण टीम, आगरा। जनसमस्याओं को लेकर एत्मादपुर थाना परिसर में बुधवार को व्यापारियों, क्षेत्रीय नागरिकों और ग्राम प्रधानों की बैठक हुई। इसमें छह दिसंबर के दिन शांति बनाए रखने का सर्वसमाज ने निर्णय लिया।

एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता और एसडीएम अंजनी कुमार ने संयुक्त अध्यक्षता करते हुए बताया कि अफवाह पर ध्यान न दें। किसी भी शरारती की करतूत माहौल खराब कर सकती है। ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव आने वाले हैं। गलत गतिविधियों में लिप्त लोगों के बारे में पुलिस को सूचित करें, ताकि शांतिपूर्ण मतदान हो सके। इस मौके पर ग्राम प्रधानों व क्षेत्रीय लोगों ने जन समस्याएं भी बताई। कहा कि क्षेत्र में कई जगह अवैध कब्जे, जलभराव और सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी है। एसडीएम ने कार्रवाई का भरोसा दिया। इस दौरान थाना प्रभारी अरुण कुमार, एडीओ पंचायत शैलेंद्र कुमार, राजदीपक गुप्ता, अभयनाथ सिंह, राशिद कुरैशी, मुफिज खान, किशोर जैन, नीरज गोयल, मुकेश बघेल, बनवारी लाल वर्मा, सुमित सेन, जेपी यादव, राकेश यादव, नरेंद्र सिकरवार, सुनील कुमार, सोनू शर्मा, केशव वर्मा मौजूद रहे। पुलिस ने सौहार्द बनाए रखने की अपील

जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति क बैठक हुई। इसमें प्रभारी निरीक्षक जय श्याम शुक्ल ने लोगों से शांति सौहार्द बनाए रखने व सर्दी के मौसम में सुरक्षा के लिए सतर्क रहने को कहा। बैठक में मौजूदा लोगों ने कहा कि कस्बे में अभी तक अशांति नहीं हुई है। आगे भी यह सद्भावना कायम रहेगी। लोगों ने सुरक्षा की दृष्टि से पालिका में बस स्टैंड के पास व दो अन्य महत्वपूर्ण स्थान पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहा। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष त्रिलोक चंद मित्तल, मुकुल अग्रवाल, अंजुल गोयल, विशाल गर्ग, मोहम्मद इस्लाम, मुरारीलाल बजरंगी, नगर अध्यक्ष मनोज सिघल, सभासद उषा शर्मा, विष्णु बाबा गोयल, मनीष बंसल, अब्दुल हकीम अंसारी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी