शान-ए-हिद को फुटबाल लीग में दोहरा खिताब

अंडर-14 व मेन्स ओपन में टीम बनी विजेता अंडर-17 में केवी फुटबाल क्लब की विजय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 09:13 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 09:13 PM (IST)
शान-ए-हिद को फुटबाल लीग में दोहरा खिताब
शान-ए-हिद को फुटबाल लीग में दोहरा खिताब

आगरा,जागरण संवाददाता। खेलगांव स्पो‌र्ट्स क्लब, दयालबाग में चल रही खेलगांव फुटबाल लीग में शान-ए-हिद फुटबाल क्लब ने दोहरा खिताब जीता। अंडर-14 व मेन्स ओपन में टीम विजेता रही, जबकि अंडर-17 में केवी फुटबाल क्लब विजेता बना। लीग में 15 टीमों के करीब 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

अंडर-14 के फाइनल में शान-ए-हिद व खेलगांव फुटबाल क्लब के बीच निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 गोल कर सकीं। पैनल्टी शूटआउट में शान-ए-हिद ने खेलगांव फुटबाल क्लब को 3-2 से हराया। अंडर-17 के फाइनल में केवी फुटबाल क्लब ने यंग स्टार फुटबाल क्लब को 3-1 से हराकर खिताब जीता। मेन्स ओपन के फाइनल में शान-ए-हिद ने टेक्कर्स फुटबाल क्लब को 2-1 से हराया। लीग में अंडर-14 में शौर्य, अंडर-17 में धीरज, मेन्स ओपन में शिवम को बेस्ट प्लेयर चुना गया। खेलगांव के ट्रस्टी उमेश गुप्ता और भारत विकास परिषद निकुंज के संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद सिघल ने विजेता-उपविजेता टीमों को ट्राफी दी। डा. आलोक मित्तल, विनोद गुप्ता, डा. दीपक मारू, मनोज कुमार, अमित गोयल, डा. जय बाबू, डा. मुकेश गोयल, पुनीत ग्रोवर, दीपक माहेश्वरी आदि मौजूद रहे। स्टेडियम में हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता

आगरा, जागरण संवाददाता। 31वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता रविवार को एकलव्य स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में हुयी। प्रतियोगिता में करीब 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चिटू, आरव, चेतन, अवचेतन सागर, अमन, पुनीत, आशीष दुबे, अमन, रोहित, रक्षित, तिलक, यश, नैंसी, शौर्य, मानवी, दिव्या, एंजेल, कोमल, दिव्या, काजल, अपराजिता, सौम्या, संकेत, धीरेंद्र, चेतन देव, नितिन, ईशु, ऐश्वर्या, श्रेया, मोहित, सक्षम, मुकुल, खुशबू, दिव्या, लक्ष्मी, वर्षा, नितांशी, ममता, हिमांशु ने स्वर्ण पदक जीते। पदक विजेताओं को ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष व मन:कामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी ने सम्मानित किया। बंटी ग्रोवर, दीपक मनचंदा, विजय वर्मा, बंटी बघेल, कुलदीप, हेमंत भारद्वाज आदि मौजूद रहे। संचालन रघुनाथ यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी