Agra Metro Project: कहीं फिर न अड़ जाए आगरा मेट्रो की राह में रोड़ा, नक्शे बने मुसीबत

Agra Metro Project आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए जल संस्थान सहित कई विभाग नहीं उपलब्ध करा सके नक्शे। नगर निगम आगरा स्मार्ट सिटी और लोक निर्माण विभाग ने दिए नक्शे। बिना नक्शे के यूपीएमआरसी की राह में आ सकती है कठिनाई।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 10:05 AM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 10:05 AM (IST)
Agra Metro Project: कहीं फिर न अड़ जाए आगरा मेट्रो की राह में रोड़ा, नक्शे बने मुसीबत
बिना नक्शे के यूपीएमआरसी की राह में आ सकती है कठिनाई।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट की राह के रोड़े दूर नहीं हो रहे हैं। जल संस्थान, जल निगम सहित कई अन्य विभागों ने अभी तक नक्शे उपलब्ध नहीं कराए हैं। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने सप्ताह भर के भीतर नक्शे देने के लिए कहा है। फतेहाबाद रोड का नक्शा मिलने से खोदाई में सहूलियत रहेगी। इससे सीवर और पानी की लाइन, बिजली, टेलीफोन सहित अन्य लाइनों की जानकारी हो सकेगी। खोदाई में लाइनों को कम से कम नुकसान पहुंचे, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

यूपीएमआरसी की टीम ने दो माह पूर्व नगर निगम, आगरा स्मार्ट सिटी, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, जल संस्थान, बीएसएनएल सहित सभी मोबाइल कंपनियों से संबंधित लाइनों का नक्शा मांगा था। यूपीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक नगर निगम, आगरा स्मार्ट सिटी और लोक निर्माण विभाग ने नक्शा उपलब्ध कराया है। बाकी विभागों को जल्द नक्शा भेजने के लिए कहा गया है।

तीन से पांच दिनों में आगरा आएंगी मशीनें

सैम इंडिया बिल्टवेल कंपनी तीन से पांच दिनों में आगरा में मशीनें लाने जा रही है। बमरौली कटरा स्थित कृष्णा डिग्री कालेज के सामने कंपनी ने कास्टिंग यार्ड बनाया है।

बेरीकेडिंग का कार्य तेजी से

यूपीएमआरसी की टीम फतेहाबाद रोड पर बेरीकेडिंग का कार्य तेजी से करा रही है। रविवार को सौ मीटर क्षेत्र में बेरीकेडिंग की गई।

स्ट्रीट लाइट हटाने का कार्य शुरू

फत हाबाद रोड से यूनीपोल और स्ट्रीट लाइट हटाने का कार्य शुरू हो गया है। फिलहाल यह कार्य धीमी गति से चल रहा है। 

दो माह पहले ही मांगा  गया था नक्शा 

यूपीएमआरसी की टीम ने दो माह पूर्व नगर निगम, आगरा स्मार्ट सिटी, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, जल संस्थान, बीएसएनएल सहित सभी मोबाइल कंपनियों से संबंधित लाइनों का नक्शा मांगा था। 

chat bot
आपका साथी