नेशनल वेटरन बैडमिटन चैंपियनशिप में खेलेंगे आगरा के सात खिलाड़ी

भारतीय बैडमिटन संघ ने दो वर्ष के बाद आयोजित की है प्रतियोगिता

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:01 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:01 PM (IST)
नेशनल वेटरन बैडमिटन चैंपियनशिप में खेलेंगे आगरा के सात खिलाड़ी
नेशनल वेटरन बैडमिटन चैंपियनशिप में खेलेंगे आगरा के सात खिलाड़ी

आगरा,जागरण संवाददाता। गोवा में चल रही नेशनल वेटरन बैडमिटन चैंपियनशिप में भाग लेने को उप्र टीम में शामिल आगरा के सात खिलाड़ी मंगलवार को आगरा से रवाना हुए। कोरोना काल में करीब दो वर्ष के बाद भारतीय बैडमिटन संघ द्वारा आयोजित की गई पहली प्रतियोगिता में आयु वर्ग 35 से लेकर 75 प्लस तक के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

जिला बैडमिटन संघ के अध्यक्ष विनोद सीतलानी ने बताया कि आगरा के लिए यह गर्व की बात है कि नेशनल चैंपियनशिप के लिए आगरा के सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है। एक पखवाड़े से खिलाड़ी आगरा क्लब में टीम मैनेजर आसिफ अली और कोच नंदी रावत की देखरेख में कैंप में भाग ले रहे थे। चैंपियनशिप में अमित उपाध्याय व विनोद सीतलानी 40 प्लस आयु वर्ग, अजय महाजन व यश मेहता 45 प्लस आयु वर्ग, राजीव यादव व राहुल पालीवाल 50 प्लस आयु वर्ग और एच. तरकर 65 प्लस आयु वर्ग में सिगल्स व डबल्स मुकाबलों में प्रतिभाग करेंगे। जिला बैडमिटन संघ के सचिव राहुल पालीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों का चयन स्पेन में अक्टूबर में होने वाली व‌र्ल्ड वेटरन बैडमिटन चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा।

खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

एकलव्य स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में सोमवार को हुए कार्यक्रम में नेशनल चैंपियनशिप के लिए चुने गए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गईं। एके मेहता, सुरेंद्र राठौर, रवि खंडेलवाल, प्रमोद चाहर, संजय कालरा, विक्रम गुप्ता, संजीव रावत, आरके सिंह, एमपी भल्ला, दिनकर खनूजा, सुनील, सुमित कपूर, राहुल गोगिया आदि मौजूद रहे। फाइनल में भिड़ेंगे यूनिवर्सल स्ट्राइकर और गोयनका टाइगर्स

आगरा,जागरण संवाददाता। गोयनका हेल्थ केयर मास्टर्स बैडमिटन लीग के फाइनल में यूनिवर्सल स्ट्राइकर और गोयनका टाइगर्स की भिड़ंत होगी। मंगलवार को गोयनका टाइगर्स ने टारक्वीन हीरोज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला बुधवार को जय अंबे बैडमिटन एकेडमी में होगा।

मंगलवार को अंडर-19 के पहले सिगल्स मैच में गोयनका टाइगर्स के अबीर को टारक्वीन हीरोज से हार मिली। दूसरे ओपन डबल्स मैच में टारक्वीन हीरोज के निखिल व मनोज ने गोयनका टाइगर्स के पुनीत वशिष्ठ और अजय को हराया। तीसरे ओपन सिगल्स मैच में गोयनका टाइगर्स के यश ने टारक्वीन हीरोज के कशिश को हराया। चौथे 80 प्लस मैच में गोयनका टाइगर्स के अजय व शिवेंद्र ने टारक्वीन हीरोज के निखिल और मनोज को हराया। पांचवें ओपन डबल्स मैच में गोयनका टाइगर्स के पुनीत वशिष्ठ व यश ने टारक्वीन हीरोज के कशिश व आकाश को हराया।

chat bot
आपका साथी