कोरोना के सात नए केस, सक्रिय केस 77

पिछले 24 घंटे में कोरोना के सात नए केस आने के साथ ही 15 मरीज ठीक हुए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 09:08 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 09:08 PM (IST)
कोरोना के सात नए केस, सक्रिय केस 77
कोरोना के सात नए केस, सक्रिय केस 77

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना के सक्रिय केस लगातार कम हो रहे हैं। मंगलवार को सात नए केस आए हैं। इससे सक्रिय केस 77 हो गए हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या 25652 है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के सात नए केस आने के साथ ही 15 मरीज ठीक हुए हैं। अभी तक कोरोना संक्रमित 25124 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी तक कोरोना से 451 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। वहीं, 4852 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले रेलकर्मियों को किया सम्मानित

आगरा, जागरण संवाददाता। रेलवे ने कोविड संक्रमण काल में ईमानदारी की मिसाल और कर्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी करने वाले टिकट चेकिग कर्मचारियों को मंगलवार को नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

चार मार्च को कैंट स्टेशन पर एक यात्री का पर्स गुम हो गया था। पर्स को स्टेशन पर तैनात धरा सिंह और आरपी सिंह ने यात्री को वापस किया था। इसी तरह 26 अप्रैल को मथुरा जंक्शन पर एक महिला यात्री को अपनी जान पर खेलकर टीटीई पीके दाहिया व सुरेश कुमार मीना द्वारा बचाया था। सात जून को मथुरा जंक्शन के टीटीई राकेश कुमार द्वारा ट्रेन में छूट गए पर्स को महिला यात्री को वापस किया गया था। 31 मई को टीटीई हरिओम वर्मा, केएम उपाध्याय और रवेंद्र ने यात्री का बैग वापस किया था। इसी तरह 30 जून को टीटीई सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार व जोगेंद्र कुमार ने ईमानदारी का परिचय देते हुए यात्री को वीडियो काल कर बुलाया और उनका बैग वापस किया। सभी कर्मचारियों को सीनियर डीसीएम आशुतोष सिंह, डीसीएम एसके श्रीवास्तव व एसीएम प्रशस्ति श्रीवास्तव ने नगर पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी