आगरा में साढ़े सात लाख कार्ड धारकों को मिलेगा राशन, गेहूं के साथ और भी बंटेगा सामान

प्रदेश भर में 15 करोड़ लोगों को बांटा जाना है राशन। नौ दिसंबर से होगा नियमित राशन वितरण। 18 दिसंबर तक वितरण की तिथियां प्रस्तावित है इस बीच शारीरिक दूरी और मास्क का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 09:36 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 09:36 AM (IST)
आगरा में साढ़े सात लाख कार्ड धारकों को मिलेगा राशन, गेहूं के साथ और भी बंटेगा सामान
प्रदेश सरकार के निर्देश पर आगरा में नौ दिसंबर से राशन वितरण आरंभ होगा।

आगरा, जागरण संवाददाता। राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। इस बार उन्हें गेहूं और चावल के साथ-साथ दाल, नमक और तेल भी मिलेगा। सरकार ने नियमित राशन में इसको सम्मिलित किया है तो अतिरिक्त राशन वितरण की तिथियों को भी मार्च तक विस्तार दिया है। नौ से 18 दिसंबर तक वितरण की तिथियां प्रस्तावित है, जिसमें शारीरिक दूरी और मास्क का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

जिले में 7.35 लाख पात्र गृहस्थी कार्ड धारक हैं, जबकि साढ़े नौ हजार अंत्योदय कार्ड धारक हैं। प्रति यूनिट दो किलोग्राम चावल और तीन किलोग्राम गेहूं दिया जाएगा, जबकि प्रति कार्ड एक किलोग्राम दाल, एक किलोग्राम नमक और एक लीटर तेल दिया कार्ड धारक को उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे कार्ड धारक जिनके हाथों के निशान हल्के हो गए हैं, उनको वितरण के अंतिम दिन राशन उपलब्ध कराया जाएगा। 18 दिसंबर को प्राक्सी होगी, जिसका रिकार्ड विक्रेता को रजिस्टर में दर्ज करना होगा। वहीं राशन प्राप्त करने से पहले कार्ड धारक को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आने वाले वन टाइम पासवर्ड को उपलब्ध कराना होगा। जिला आपूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि नौ दिसंबर से नियमित राशन का वितरण होगा, जिसके लिए विक्रेताओं को आठ दिसंबर तक स्टाक उपलब्ध करा उसका सत्यापन कराया जाएगा। वहीं महीने के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अतिरिक्त राशन वितरण होगा। अतिरिक्त राशन में दो किलोग्राम चावल और तीन किलोग्राम गेहूं उपलब्ध कराया जाएगा। सभी विक्रेताओं को निर्देश दिए जा रहे हैं, कि वे शारीरिक दूरी का पालन कराएं और कार्ड धारकों से मास्क पहनकर आने की अपील करें। वहीं वितरण से पहले कार्ड धारकों के वैक्सीनेशन कार्ड भी देखे जा रहे हैं। उन्हें कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके बाद ही राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। 

chat bot
आपका साथी