एत्मादपुर और फतेहाबाद में सैनिटाइजर का छिड़काव

एत्मादपुर के विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने ग्रामीणों को दिए कोरोना से बचाव के टिप्स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:25 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:25 AM (IST)
एत्मादपुर और फतेहाबाद में सैनिटाइजर का छिड़काव
एत्मादपुर और फतेहाबाद में सैनिटाइजर का छिड़काव

जागरण टीम, आगरा। देहात अंचल में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है। शनिवार को कई इलाकों में सैनिटाइजेशन और ग्रामीणों को दवा वितरित की गई। एत्मादपुर के विधायक रामप्रताप सिंह ने नगला जालिम, बास शोभाराम, नगला लोधा, नगला महासिंह और कुरगवां में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया। वहीं फतेहाबाद थाना परिसर को फायरब्रिगेड से सैनिटाइज किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाव के टिप्स बताए गए। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि बैरक, कार्यालय, हवालात में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया है। कोरोना वायरस से लड़ने की दिलाई शपथ

जागरण टीम, आगरा। बरौली अहीर ब्लाक की ग्राम पंचायत इटौरा में सबसे कम उम्र के प्रधान गौरव चौधरी का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत और सम्मान किया। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस के प्रति सचेत रहने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण घर से बाहर निकलते वक्त मास्क अवश्य पहनें। दो गज की दूरी बेहद जरूरी है। इस समय घरों पर रहकर ही कोरोना को भगाया जा सकता है। इस मौके राजेंद्र सिंह, चक्खन सिह, श्याम बिहारी पंडित, राकेश भगोर, खजान सिंह, जब्बलो गोस्वामी, दीवान सिंह, रामेश्वर सिंह, गौतम मौजूद रहे। नवनिर्वाचित प्रधान को ग्रामीणों ने ध्यान दिलाया वायदा

जागरण टीम, आगरा। संसू, एत्मादपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत नया बास से नवनिर्वाचित प्रधान रेखा शर्मा ने प्रतिद्वंद्वी अल्पना सिंह को 177 मतों से शिकस्त दी है। इस ग्राम पंचायत में नया बास के अलावा बास बादाम गांव भी आता है। ग्रामीणों ने उन्हें गांव के विकास का वायदा ध्यान दिलाया। ग्राम प्रधान ने कहा कि नाली, खड़ंजे, शौचालय, स्ट्रीट लाइट आदि सुविधाएं दिलाना उनकी प्राथमिकता है।

chat bot
आपका साथी