किरावली सीएचसी का कायाकल्प शुरू, सैनिटाइज किया गया

किरावली सीएचसी को 30 बेड का कोविड हास्पिटल बनाया जाना है प्रस्तावित राज्यमंत्री एक दिन पूर्व ही कर चुके हैं निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:35 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:35 AM (IST)
किरावली सीएचसी का कायाकल्प शुरू, सैनिटाइज किया गया
किरावली सीएचसी का कायाकल्प शुरू, सैनिटाइज किया गया

जागरण टीम, आगरा। किरावली नगर पंचायत की नवनिर्वाचित चेयरमैन नूतन अग्रवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कायाकल्प का जिम्मा खुद संभाल लिया है। उन्होंने शनिवार रात से ही नगर पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही तय कर दी। रविवार को नगर पंचायत की टीम ने सीएचसी परिसर की सफाई की। इसके बाद क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया।

चेयरमैन के प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने बताया कि सीएचसी को 30 बेड का कोविड हास्पिटल बनाया जा रहा हे। तात्कालिक रूप से यहां 10 बेड शुरू किए जाएंगे। केंद्र पर आपातकालीन चिकित्सकीय सुविधाओं को बहाल कराया जाएगा। 24 घंटे चिकित्सक सहित पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित कराई जाएगी। शनिवार को राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने सीएचसी का दौरा किया था। फोन पर उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए थे कि केंद्र को शीघ्र चालू कराया जाए। इसके अलावा उन्होंने प्रतिदिन की रिपोर्ट भी मांगी है। फतेहाबाद में 18 से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन आज से

जागरण टीम, आगरा। फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जाएगी। यह जानकारी केंद्र के अधीक्षक डा. एके सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है, उन्हें वैक्सीन लगाई जाएगी। 119 की जांच में एक की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव

जागरण टीम, आगरा। स्वास्थ्य टीम ने रविवार को पिनाहट के लालपुरा और जवाहरपुरा में शिविर लगाई ग्रामीणों की कोरोना जांच की। दोनों गांवों में 119 लोगों की जांच हुई। इनमें एक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। स्वास्थ्य टीम ने उसे होम आइसोलेट किया है। शिविर में बुखार, खांसी और जुकाम के मरीजों को जांच के बाद दवा भी वितरित की गई। टीम में राना प्रताप चौहान, अवधेश, रजनीकांत आदि शामिल रहे। फतेहाबाद और निबोहरा पुलिस ने 67 लोगों के काटे चालान

जागरण टीम, आगरा। बगैर मास्क लगाए सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ रविवार को फतेहाबाद और निबोहरा पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने 67 लोगों के चालान किए। इंस्पेक्टर फतेहाबाद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अवंतीबाई चौक, आंबेडकर चौक, बाह रोड और शंकरपुर घाट पर चलाए गए अभियान में 52 के चालान किए गए। वहीं इंस्पेक्टर निबोहरा सूरज प्रसाद ने बताया कि उनके क्षेत्र में 15 लोगों के चालान किए गए। प्लांट पर आक्सीजन की कमी नहीं: नायब तहसीलदार

जागरण टीम, आगरा। खंदौली के गांव नेहरा स्थित अग्रवाल आक्सीजन प्लांट पर आक्सीजन की कमी दूर हो गई है। यहां अब 24 घंटे आक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। नायब तहसीलदार अजय शर्मा ने बताया कि प्लांट से प्रतिदिन 1300 सिलिंडरों की सप्लाई हो रही है। उन्होंने बताया कि बड़ा सिलिंडर (10 क्यूबिक मीटर) की कीमत सात सौ रुपये और छोटा सिलिंडर (सात क्यूबिक मीटर) की कीमत पांच सौ रुपये है। राटौटी में तीन दिन सें बिजली नहीं, पेयजल संकट

जागरण टीम, आगरा। पिनाहट के राटौटी में तीन दिन बाद भी विद्युत व्यवस्था सुचारू नहीं हो सकी है। इससे ग्रामीण परेशान हैं। उनके समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। वे दूरदराज के गांवों में जाकर पीने का पानी ला रहे हैं। बीते गुरुवार की रात तेज आंधी आई थी। इस दौरान पिनाहट क्षेत्र के 65 गांवों की विद्युत सप्लाई ठप हो गई थी। विद्युत विभाग के 35 पोल भी टूट गए थे। इन गांवों में सप्लाई शुरू हो गई लेकिन राटौटी में रविवार की रात को भी लोग करवटें बदलते रहे। ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है। एसडीओ पिनाहट राजेंद्र कुमार ने बताया कि जेई हेमराज सिंह को गांव में भेजा गया है। जल्द ही राटौटी की बिजली चालू करा दी जाएगी। फोटो 125 व 126

chat bot
आपका साथी