एसटीपी घोल रहे यमुना में जहर, वबाग भी नहीं सुधार सकी स्थिति

सीपीसीबी की जांच में मानकों पर फेल हुए सभी एसटीपी दिसंबर 2019 से एसटीपी का संचालन कर रही है वबाग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Jul 2021 07:49 PM (IST) Updated:Mon, 05 Jul 2021 07:49 PM (IST)
एसटीपी घोल रहे यमुना में जहर, वबाग भी नहीं सुधार सकी स्थिति
एसटीपी घोल रहे यमुना में जहर, वबाग भी नहीं सुधार सकी स्थिति

आगरा, जागरण संवाददाता। ब्रजवासियों के लिए आस्था का केंद्र यमुना केवल नाला बनकर रह गई है। यमुना की पीर हरने को करोड़ों रुपये खर्च कर बनाए गए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) सफेद हाथी बने हुए हैं। एसटीपी का संचालन बीटेक वबाग को सौंपे जाने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा एसटीपी पर लिए गए सैंपल की रिपोर्ट ने अफसरों के कागजी दावों की कलई खोलकर रख दी है। सभी एसटीपी मानकों पर फेल मिले हैं। एसटीपी पर शोधन के बावजूद प्रदूषित पानी यमुना में जा रहा है।

सीपीसीबी ने शहर के सभी एसटीपी पर 16 मार्च को सैंपल कलेक्ट किए थे। सदरवन-1 बिचपुरी, सदरवन-2 बिचपुरी, जगनपुर, पीलाखार शाहदरा नुनिहाई, धांधूपुरा 78 एमएलडी, धांधूपुरा 24 एमएलडी, देवरी रोड स्थित एसटीपी के आउटलेट पर डिस्चार्ज वाटर के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए सीपीसीबी की लखनऊ स्थित जोनल प्रयोगशाला भेजा गया था। सभी एसटीपी पर पीएच को छोड़कर सस्पेंडेड सोलिड्स (एसएस), अमोनिकल नाइट्रोजन (एनएचथ्री), केमिकल आक्सीजन डिमांड (सीओडी) और बायोलाजिकल आक्सीजन डिमांड (बीओडी) की मात्रा मानक से अधिक मिली है। इससे एसटीपी का संचालन कर रही वबाग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

सीपीसीबी के प्रभारी अधिकारी कमल कुमार ने बताया कि सभी एसटीपी के आउटलेट पर डिस्चार्ज वाटर के सैंपल मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं। उचित रखरखाव और देखरेख के अभाव में ऐसा हो रहा है। ककरैठा में यमुना आ‌र्द्र विकास योजना में भी खराब हाल मिला है। वबाग को एक वर्ष में दे रहे 43 करोड़

बीटेक वबाग ने 16 दिसंबर, 2019 से एसटीपी का संचालन शुरू किया था। वबाग से 10 वर्ष के लिए करार किया गया है। उसे प्रतिवर्ष इस काम के लिए 43 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। एसटीपी पर मिला ये हाल

प्रदूषक तत्व, मात्रा

सदरवन-1 बिचपुरी

पीएच, 7.3

एसएस, 102

एनएचथ्री, 25.2

सीओडी, 96

बीओडी, 24 सदरवन-2 बिचपुरी

पीएच, 7.12

एसएस, 76

एनएचथ्री, 26.88

सीओडी, 144

बीओडी, 32 बूढ़ी का नगला

पीएच, 7.38

एसएस, 88

एनएचथ्री, 33.6

सीओडी, 64

बीओडी, 16 जगनपुर

पीएच, 7

एसएस, 112

एनएचथ्री, 29.68

सीओडी, 112

बीओडी, 26 पीलाखार शाहदरा नुनिहाई

पीएच, 7.59

एसएस, 89

एनएचथ्री, 27.44

सीओडी, 112

बीओडी, 24 धांधूपुरा 78 एमएलडी

पीएच, 7.23

एसएस, 90

एनएचथ्री, 25.76

सीओडी, 144

बीओडी, 36 धांधूपुरा 24 एमएलडी

पीएच, 7.05

एसएस, 234

एनएचथ्री, 37.52

सीओडी, 144

बीओडी, 42 देवरी रोड

पीएच, 7.01

एसएस, 54

एनएचथ्री, 49.88

सीओडी, 176

बीओडी, 36 प्रदूषक तत्व, ककरैठा

पीएच, 7.58

एसएस, 100

एनएचथ्री, 14.0

सीओडी, 128

बीओडी, 26 यह हैं मानक

पीएच, 5.5-9

एसएस, 20 मिलीग्राम प्रति लीटर

सीओडी, 50 मिलीग्राम प्रति लीटर

बीओडी, 10 मिलीग्राम प्रति लीटर

chat bot
आपका साथी