पेट्रोल, डीजल, गैस सिलिडर के लिए मांगा बैंकों से ऋण

एमजी रोड पर किया प्रदर्शन पुलिस ने समझाकर हटाया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 05:25 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 05:25 AM (IST)
पेट्रोल, डीजल, गैस सिलिडर के लिए मांगा बैंकों से ऋण
पेट्रोल, डीजल, गैस सिलिडर के लिए मांगा बैंकों से ऋण

आगरा, जागरण संवाददाता। सशक्त पीली सेना ने गुरुवार को पेट्रोल, डीजल व गैस सिलिडर की बढ़ती कीमतों और महिला अपराधों को लेकर प्रदर्शन किया। संजय प्लेस स्थित प्राइवेट बैंकों में जाकर पेट्रोल, डीजल और सिलिडर के लिए ऋण मांगा। बैंकों द्वारा इन्कार के बाद धरना दिया। एमजी रोड पर प्रदर्शन किया।

पीली सेना की अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल के नेतृत्व में महिलाओं ने प्रदर्शन किया। प्राइवेट बैंकों द्वारा पेट्रोल, डीजल व सिलिडर के लिए ऋण देने का कोई प्रावधान नहीं होने की जानकारी दी गई। बैंकों के बाहर धरना देने के बाद सभी एकत्र होकर स्पीड कलर लैब के सामने एमजी रोड पर पहुंच गए। उनके प्रदर्शन से यातायात प्रभावित हुआ तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझा-बुझाकर वहां से हटाया। शबाना खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। हाथरस में दबंगों ने लड़की के पिता को बेरहमी से मार डाला। महिलाओं ने मांग की कि उन्हें डीजल, पेट्रोल, गैस सिलिडर के लिए ऋण दिलाया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो लखनऊ में विधानसभा भवन पर प्रदर्शन किया जाएगा। उनका कहना था कि महंगाई के चलते रसोई का बजट बिगड़ गया है। गैस सिलिंडर के दाम आसमान छूने लगे हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने का असर अब सामान पर दिखने लगा है। इंस्पेक्टर हरीपर्वत ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को जनता को हो रही परेशानी के बारे में समझाकर एमजी रोड से हटने को कहा गया था। इसके बाद वो स्वयं वहां से हट गए। इस दौरान रुखसाना बेगम, अंजुम बेगम, ममता सिंह, ओमवती, अबरार कुरैशी, आजाद सिंह, सुनीता सिंह, ब्रजकिशोरी, इंदु चौहान, गुड्डू कुरैशी, सद्दाम, कृष्णा शर्मा, मो. ताज, मो. आरिफ आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी