डराने लगी कोरोना की दूसरी लहर, हर एक घंटे में तीन केस, बढ़ाए जा रहे बेड

44 से बढ़कर 335 हुए सक्रिय केस एसएन मेडिकल कालेज में नया 100 बेड का कोविड वार्ड 24 घंटे में सर्वाधिक 72 नए केस 11 हजार के करीब पहुंचे कोरोना संक्रमित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 05:45 AM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 05:45 AM (IST)
डराने लगी कोरोना की दूसरी लहर, हर एक घंटे में तीन केस, बढ़ाए जा रहे बेड
डराने लगी कोरोना की दूसरी लहर, हर एक घंटे में तीन केस, बढ़ाए जा रहे बेड

कोरोना की दूसरी लहर डराने लगी है। अब हर एक घंटे में कोरोना के तीन नए केस मिल रहे हैं। कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही सक्रिय केस की संख्या 335 तक पहुंच गई है, जबकि होली से पहले 22 मार्च को सक्रिय केस 44 थे।

कोरोना के नए स्ट्रेन (दक्षिण अफ्रीकी और न्यू म्यूटेड स्ट्रेन) से संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। एक कोरोना संक्रमित मरीज से पांच से छह लोग संक्रमित हो रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10986 पहुंच गई है। इससे एसएन मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल और निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। एसएन मेडिकल कालेज में 100 बेड का अतिरिक्त कोविड वार्ड शुरू किया जा रहा है। चार दिन में 247 कोरोना के नए केस

बीते चार दिन में कोरोना के केस तेजी से बढ़े़ हैं। दो अप्रैल से पांच अप्रैल के बीच कोरोना के 247 नए केस आए हैं। कोरोना से ऐसे बचें

मास्क का इस्तेमाल करें

साबुन से हाथ धोते रहें

45 से अधिक उम्र है तो वैक्सीन लगवा लें

भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें

कोरोना के केस, सक्रिय केस

22 मार्च -13, 44

23 मार्च -9, 51

24 मार्च -11, 55

25 मार्च- 13, 66

26 मार्च -18, 82

27 मार्च -12, 91

28 मार्च- 21, 108

29 मार्च -23, 128

30 मार्च -9, 128

31 मार्च -15, 128

एक अप्रैल- 15, 134

दो अप्रैल -49, 173

तीन अप्रैल 68, 231

चार अप्रैल -58, 268

5 अप्रैल -72, 335

22 मार्च से पांच अप्रैल के बीच -06 की मौत कोविड हास्पिटल में बेड, भर्ती मरीज

एसएन मेडिकल कालेज -बेड 120 - 22, (आगरा के 12 मरीज )

जिला अस्पताल -बेड 18, 01

निजी अस्पताल

प्रभा ट्रामा सेंटर -बेड 60 , 07

रवि हास्पिटल बेड - 60 , 03

राम रघु हास्पिटल बेड - 100, 03

होम आइसोलेशन में मरीज - 207 बढ़ाए जा रहे बेड

एसएन मेडिकल कालेज बाल रोग विभाग में नया कोविड वार्ड - 100 कोरोना के केस बढ़ने पर एसएन मेडिकल कालेज में 100 बेड का नया कोविड वार्ड तैयार कराया जा रहा है। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

डा. संजय काला, प्राचार्य एसएन मेडिकल कालेज

chat bot
आपका साथी