कुल्हाड़ी से तोड़ डालीं शिव परिवार की प्रतिमाएं, साम्प्रदायिक सौहार्द को पलीता लगाने की कोशिश

कोसी के गांव खरौट स्थित राधा कृष्ण मंदिर में समुदाय विशेष के युवक की करतूस। एसपी ग्रामीण ने किया मौके का निरीक्षण आरोपित का पिता हिरासत में।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 02:25 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 02:25 PM (IST)
कुल्हाड़ी से तोड़ डालीं शिव परिवार की प्रतिमाएं, साम्प्रदायिक सौहार्द को पलीता लगाने की कोशिश
कुल्हाड़ी से तोड़ डालीं शिव परिवार की प्रतिमाएं, साम्प्रदायिक सौहार्द को पलीता लगाने की कोशिश

आगरा, जेएनएन। साम्प्रदायिक सौहार्द को पलीता लगाने की कोशिश में समुदाय विशेष के युवक ने राधा-कृष्ण मंदिर में स्थापित शिव परिवार की प्रतिमाओं को कुल्हाड़ी से क्षतिग्रस्त कर दिया। महंत के सामान में आग लगा दी। इससे गांव में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपित के पिता को हिरासत में ले लिया है। पुलिस स्थिति पर नजर रखे है।

मथुरा जिले के कोसीकलां में खरौट- कोटवन मार्ग पर राधा कृष्ण का मंदिर है। इसमें महंत भरतदास महाराज सेवा-पूजा करते हैं। वहां मुस्लिम आबादी वाले नगला अलीपुर से एक युवक पहुंचा और महंत से धार्मिक कट्टरता की बात करने लगा। महंत ने उसे समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद महंत गांव में पूजन की सामग्री लेने चले गए। महंत के जाते ही युवक ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर मंदिर परिसर में शिव परिवार की मूर्तियों को तहस नहस कर दिया और फरार हो गया। घटना की जानकारी उस समय हुई, जब महंत मंदिर लौटे। शिव परिवार को खंडित देख वे दुखी हो गए।

सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में यहां पहुंचे ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पुलिस फोर्स भी पहुंच गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपित युवक को खोजने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने उसके पिता को हिरासत में ले लिया। गांव में तनाव की स्थिति है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। एसपी ग्रामीण आदित्य कुमार शुक्ला ने गांव पहुंचकर घटना का जायजा लिया। उनका कहना है कि आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी