लव जिहाद के आरोपित पर बढ़ाई एससी-एसटी एक्ट की धारा

अनुसूचित जाति की है पीड़िता आरोपित 10 वर्ष तक करता रहा उत्पीड़न सीओ सदर करेंगे मुकदमे की विवेचना पूर्व में की गई मारपीट के सुबूत भी लिए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 08:52 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 08:52 PM (IST)
लव जिहाद के आरोपित पर बढ़ाई एससी-एसटी एक्ट की धारा
लव जिहाद के आरोपित पर बढ़ाई एससी-एसटी एक्ट की धारा

आगरा, जागरण संवाददाता। पूर्व आइएएस अधिकारी की बेटी को लव जिहाद के जाल में फंसाकर उत्पीड़न करने के आरोपित आरिफ हाशमी पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है। पीड़िता के कोर्ट में बयान कराने के बाद बुधवार को पुलिस ने मुकदमे में एससी-एसटी एक्ट की धारा भी बढ़ा दी। अब केस की विवेचना सीओ सदर करेंगे। 10 वर्ष तक उत्पीड़न करने के सुबूत के तौर पर पुलिस पुराने फोटो और वीडियो के साथ पीड़िता के इलाज के पेपर भी संकलित कर रही है।

पूर्व आइएएस अधिकारी की विवाहित बेटी को लखनऊ के ताल कटोरा में राजाजी पुरम निवासी आरिफ हाशमी ने लव जिहाद के जाल में फंसाया था। पार्टी में मुलाकात के बाद उसने साझा कारोबार का झांसा दिया। उसने अपना नाम आदित्य आर्य बताया था। दबाव बनाकर उसने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। इसके एक वर्ष बाद उसने महिला का मतांतरण कराया और निकाह भी कर लिया। इसके बाद ज्यादती करने लगा। अब पीड़िता ने परेशान होकर सदर थाने में उसके खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी, मारपीट, जानलेवा हमला, विधि विरुद्ध धर्मातरण प्रतिषेध अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मेडिकल के बाद सोमवार को ही पीड़िता के कोर्ट में बयान करा दिए। मंगलवार को विवेचक इंस्पेक्टर सदर ने इनका अवलोकन किया और बयानों को विवेचना में शामिल कर लिया। पीड़िता अनुसूचित जाति की है। इसलिए केस में एससी-एसटी एक्ट की धारा भी बढ़ा दी गई है। पीड़िता के हाल में हुए मेडिकल में साधारण चोट हैं। मगर, उसने पूर्व में किए गए उत्पीड़न के साक्ष्य पुलिस को दिए हैं। इसमें से एक फोटो में पीड़िता का होंठ फटा हुआ दिख रहा है। इसकी उसने सर्जरी कराई थी। एक बार उसने पीड़िता के सिर के बाल पकड़कर उखाड़ लिए थे। कई बार उसने बेरहमी से मारपीट की थी। वीडियो और फोटो पीड़िता के पास हैं। पुलिस ने इनको साक्ष्य के रूप में लिया है। पीड़िता से उस समय कराए गए उपचार की रिपोर्ट भी मांगी है।

सीओ सदर राजीव कुमार का कहना है कि मामला पुराना है। इसलिए आरोपित के खिलाफ सभी मजबूत साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं। साक्ष्य जुटाने के बाद मामले में चार्जशीट लगाई जाएगी। आरोपित को उसके किए की सजा दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा मोबाइल

आरिफ का आइफोन पुलिस ने सीज किया है। इसमें कई लेटर और फोटो मजबूत साक्ष्य का काम करेंगे। कई लेटर अधिकारियों और लोगों पर रौब गांठने को फर्जी तैयार किए हुए थे। आशंका है कि आरोपित ने कुछ डाटा डिलीट भी किया है। इसका डाटा रिकवर कराने और विश्लेषण करने के लिए मोबाइल फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी