School in Agra: छुट्टियां खत्म, आगरा में 20 से आनलाइन लगेगा स्कूल, होगी पढ़ाई, जानिए किनको मिलेगी छूट

School in Agra विशेष सचिव ने दिए माध्यमिक शिक्षा विभाग को निर्देश। संक्रमित शिक्षक व विद्यार्थियों को आनलाइन पढ़ाई से मिलेगी छूट। अधिक से अधिक शैक्षणिक कार्य वर्क फ्राम होम द्वारा किया जाएगा। सभी माध्यमिक विद्यालयों में आनलाइन पठन-पाठन शुरू कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 02:21 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 02:21 PM (IST)
School in Agra: छुट्टियां खत्म, आगरा में 20 से आनलाइन लगेगा स्कूल, होगी पढ़ाई, जानिए किनको मिलेगी छूट
संक्रमित शिक्षक व विद्यार्थियों को आनलाइन पढ़ाई से मिलेगी छूट।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण काल में पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए शासन ने कक्षा नौ से 12वीं तक के सभी माध्यमिक विद्यालयों में आनलाइन पठन-पाठन शुरू कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं। विशेष सचिव जय शंकर दुबे ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक, सचिव माध्यमिक शिक्षा, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षक को यह निर्देश जारी कर दिए हैं।

इन निर्देशों के अनुसार विद्यार्थियों, शिक्षकों व पठन-पाठन से जुडे कर्मचारियों के स्वास्थ्य व कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को ध्यान में रखने सभी माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौवीं से 12वीं तक की आनलाइन पढ़ाई शुरू की जाएगी। बता दे कि शासन ने 20 मई तक विद्यालयों को भौतिक रूप से बंद रखने व आनलाइन पठन-पाठन स्थगित करने के निर्देश दिए थे।

वर्क फ्राम होम पर रहेगा जोर

मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय प्रबंधक व प्रधानाचार्य द्वारा आनलाइन पठन-पाठन की व्यवस्था इस प्रकार की जाएगी कि अधिक से अधिक शैक्षणिक कार्य वर्क फ्राम होम द्वारा किया जाए। साथ ही यूपी बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालय दूरदर्शन, माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित ई-ज्ञान गंगा, यू-ट्यूब चैनल व शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित स्वयंप्रभा चैनल के माध्यम से भी पढ़ाई कराएंगे।

होगी कड़ी निगरानी

आनलाइन पढ़ाई की पूरी व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित कराने का उत्तरदायित्व जिला विद्यालय निरीक्षक का होगा। जबकि सघन मानिटरिंग मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक सुनिश्चित कराएंगे। वहीं माध्यमिक शिक्षा निदेशक भी इस पर नजर रखेंगे। आनलाइन शिक्षण की साप्ताहिक रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक संयुक्त शिक्षा निदेशक को भेजेंगे। संयुक्त शिक्षा निदेशक उसे माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजेंगे और वह शासन को उपलब्ध कराएंगे।

संक्रमित होने पर मिलेगी छूट

किसी शिक्षक के संक्रमित होने या पोस्ट कोविड समस्या होने या अन्य औचित्यपूर्ण कठिनाई आने पर, प्रधानाचार्य या सक्षम अधिकारी को बताना होगा। प्रधानाचार्य उस नियमानुसार निर्णय लेंगे और सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को देंगे। ऐसे शिक्षकों को आनलाइन पढ़ाने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। वहीं विद्यार्थी या उनके स्वजन को संक्रमण आदि की समस्या होने पर उन्हें भी आनलाइन पढ़ने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी