चालक की सूझबूझ से गहरे गड्ढे में पलटने से बची स्कूल बस

आगरा-ग्वालियर हाईवे के लिंक मार्ग कटी पुल के पास सड़क से उतर गई थी बस हादसे बाद स्कूल प्रबंधक समेत कई अभिभावक पहुंचे बच्चों को घर भिजवाया गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:05 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:05 AM (IST)
चालक की सूझबूझ से गहरे गड्ढे में पलटने से बची स्कूल बस
चालक की सूझबूझ से गहरे गड्ढे में पलटने से बची स्कूल बस

जागरण टीम, आगरा। छात्र-छात्राओं को लेकर जा रही माही इंटरनेशनल स्कूल की बस गुरुवार सुबह हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को 10 फीट गहरे गड्ढे में पलटने से बचा लिया। उसने पहले बच्चों को उतारा फिर खुद उतर गया। हादसे की जानकारी पर कई अभिभावक मौके पर पहुंच गए। हालांकि प्रबंधन ने दूसरी बस से छात्र-छात्राओं को घर भिजवाया, तब अभिभावकों का गुस्सा शांत हुआ।

आगरा-ग्वालियर हाईवे के तेहरा में माही इंटरनेशनल स्कूल है। गुरुवार सुबह आठ बजे चालक जगवीर और क्लीनर संतोष बस से 32 बच्चों को लेकर स्कूल जा रहे थे। हाईवे के लिंक मार्ग कटी पुल के पास अचानक सामने से आए ट्रक को बचाने के चक्कर में बस के बाई तरफ के दोनों पहिये सड़क से उतर गए और बस 10 फीट गहरे गड्ढे में झूल गई। यह देख छात्र-छात्राओं में चीखपुकार मच गई। हादसे की सूचना पर स्कूल प्रबंधक त्रिवेंद्र गोयल समेत कई अभिभावक पहुंच गए। उन्होंने असंतोष जाहिर किया। प्रबंधक ने समझा-बुझाकर बच्चों को घर लौटा दिया। ट्रक की चपेट में आकर भरतपुर के युवक की मौत

संसू, फतेहपुर सीकरी: हाईवे पर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई। भरतपुर, राजस्थान निवासी महेश पुत्र भरत सिंह बाइक से फतेहपुर सीकरी से भरतपुर की ओर ज रहे थे। रसूलपुर के पास पीछे से आए ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में महेश की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई कन्हैयालाल ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी

जागरण टीम, आगरा। वन विभाग की टीम को देख खनन कार्य में जुटे लोग ट्रैक्टर-ट्राली को छोड़कर भाग निकले। वन क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद सिकंदर सिंह ने बताया कि बुधवार रात वन दारोगा महेंद्र सिंह चेकिंग कर रहे थे। पिन्नापुरा के पास ट्रैक्टर-ट्राली से लाए जा रहे यमुना के रेत को देख उन्होंने पीछा किया। टीम ने घेराबंदी कर ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया। यह देख चालक और उसके साथी ट्रैक्टर से कूदकर भाग निकले। ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है।

chat bot
आपका साथी