Scam in Wheat Procurement: गेहूं खरीद में घोटाला, फीरोजाबाद में केंद्र प्रभारी समेत 29 पर एफआइआर

Scam in Wheat Procurement शिकोहाबाद मंडी समिति में बने पीसीएफ केंद्र का मामला। किसानों की शिकायत पर एसडीएम की जांच से हुआ पर्दाफाश। डीएम के निर्देश पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी पुरुषोत्तम दास ने मंगलवार रात मुकदमा दर्ज कराया है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:05 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:05 PM (IST)
Scam in Wheat Procurement: गेहूं खरीद में घोटाला, फीरोजाबाद में केंद्र प्रभारी समेत 29 पर एफआइआर
किसानों की शिकायत पर एसडीएम की जांच से हुआ पर्दाफाश।

आगरा, जेएनएन। शिकोहाबाद मंडी समिति में बने पीसीएफ के क्रय केंद्र पर गेहूं खरीद में बड़ा घोटाला सामने आया है। किसानों के नाम पर व्यापारी और बिचौलियों से सैकड़ों कुंतल गेहूं खरीद लिया गया। एसडीएम की जांच से पर्दाफाश होने के बाद केंद्र प्रभारी समेत 29 लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मंडी समिति में पीसीएफ, एफसीआइ और आरएफसी का एक एक केंद्र बनाया गया था। किसानों की अक्सर शिकायत आती थी कि आठ आठ दिन इंतजार के बाद भी उनका गेहूं नहीं खरीदा जाता। दैनिक जागरण ने भी इस पर लगतार खबरें प्रकाशित कीं। 11 जून को एसडीएम देवेंद्र पाल सिंह ने तीनों केंद्रों की जांच की थी। पीसीएफ केंद्र पर मौजूद एक दर्जन किसानों ने शिकायत की थी कि वे आठ से दस दिन से चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनका गेहूं नहीं खरीदा जा रहा है। बारदाना न होने का बहाना बनाकर उन्हें वापस भेज दिया जाता है। जबकि केंद्र प्रभारी भूपेंंद्र कुमार का कहना था कि केवल नौ और दस जून को बारदाना नहीं था। वह किसानों से इंतजार कराने का कारण नहीं बता पाए। इसके बाद एसडीएम ने 13 अप्रैल से दस जून तक हुई खरीद का रिकार्ड लिया और लेखपालों से सत्यापन कराया। इसमें 28 किसान ऐसे मिले जिनके नाम से खरीद हुई थी, लेकिन किसानों ने गेहूं बेचने से इन्कार किया। कई किसान ऐसे थे, जिन्होंने बताया कि उन्होंने तो गेहूं बोया ही नहीं था। एसडीएम ने जांच रिपोर्ट डीएम चंद्र विजय सिंह को सौंप दी। डीएम के निर्देश पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी पुरुषोत्तम दास ने मंगलवार रात मुकदमा दर्ज कराया है।

इन पर दर्ज हुआ मुकदमा

क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने केंद्र प्रभारी के साथ ही सरोज यादव पत्नी प्रदीप कुमार मोहम्मदपुर बसई, महावीर सिंह पुत्र छदामी लाल इटौली मक्खनपुर, सत्यप्रकाश निवासी अज्ञात , राम खिलाड़ी पुत्र भोगमल, अवनीश कुमार पुत्र क्षेत्रपाल निवासी छीछामई, राजीव कुमार पुत्र मिथलेश नौकटा, कमला देवी पत्नी चंद्रपाल, सुदामा देवी पत्नी विजेंद्र, प्रभा पत्नी देवेंद्र सिंह निवासी दखिनारा, अश्वनी कुमार पुत्र बदन सिंह निवासी मैनपुरी रोड, रुमाल सिंह उर्फ लालू यादव निवासी स्टेशन रोड, अमन पुत्र सत्येंद्र सिंह, सुभाष चंद्र पुत्र लाखन सिंह, मुन्नी देवी पत्नी श्रीकृष्ण, मुन्ना यादव, रामनाथ, बैजनाथ, जगन्नाथ पुत्रगण सरदार सिंह, भूमि राज , राम रतन, योगेश, आलोक कुमार पुत्रगण रामप्रकाश, अवधेश सिंह, राकेश बाबू पुत्र तारा सिंह, मुकेश बाबू पुत्र तारा सिंह , गिरंद सिंह पुत्र चंदन सिंह निवासी रसूलपुर, फीरोजाबाद, विजय यादव पुत्र सोवरन सिंह, गिरंद सिंह पुत्र चंदन सिंह, अरविंद कुमार पुत्र तकमान सिंह निवासीगण शिकोहाबाद पर एफआइआर कराई है।

chat bot
आपका साथी