एक लाख रुपये के लिए की गई थी फतेहपुर सीकरी की महिला की हत्या

फतेहपुर सीकरी की महिला की मौसेरे भाई ने गला दबाकर की थी हत्या आरोपित गिरफ्तार साजिश में शामिल साथी की तलाश कर रही पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Nov 2020 06:10 AM (IST) Updated:Wed, 11 Nov 2020 06:10 AM (IST)
एक लाख रुपये के लिए की गई थी फतेहपुर सीकरी की महिला की हत्या
एक लाख रुपये के लिए की गई थी फतेहपुर सीकरी की महिला की हत्या

जेएनएन, आगरा। फतेहपुर सीकरी में मौसेरे भाई ने ही 45 वर्षीय महिला सत्यवती की गला दबाकर हत्या की थी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया। कहा कि एक लाख रुपये के लिए ही उसने गला दबाकर महिला की हत्या की थी। इस साजिश में उसका एक साथी भी शामिल रहा। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।

फतेहपुर सीकरी के लाल दरवाजा निवासी महिला सत्यवती छह नवंबर को लापता हो गई थी। आठ को उसका शव रेलवे फाटक के पास झाड़ियों से बरामद हुआ था। इंस्पेक्टर फतेहपुर सीकरी राजकमल बालियान के मुताबिक पूछताछ में आरोपित कन्हैया निवासी मिर्चपुरा, खेरागढ़ ने बताया कि सत्यवती के पिता ने चार माह पूर्व एक मकान चार लाख रुपये में बेचा था। इसमें से कुछ रकम सत्यवती को भी मिली थी। तब कन्हैया ने जरूरत का हवाला दे उससे एक लाख रुपये उधार ले लिए थे। सत्यवती उधारी की रकम मांग रही थी लेकिन वह देना नहीं चाहता था। इसके लिए सत्यवती उस पर आए दिन दबाव बना रही थी। कन्हैया के पास उसे देने के लिए फूटी कौड़ी भी नहीं थी। इसी के चलते उसने सत्यवती को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसमें उसने अपने मित्र शंकर निवासी लंगोटपुरा, रुदावल, भरतपुर, राजस्थान को भी शामिल कर लिया। साजिश के तहत सत्यवती को फोन कर बहाने से रेलवे फाटक पर बुलाया और साड़ी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को झाड़ियों के पास ले गए और वहां फेंककर भाग निकले। पुलिस के मुताबिक मृतका सत्यवती के बेटे बबलू की एफआइआर के बाद ही कन्हैया को थाने बुलाया गया था। वह टाल रहा था। इस पर पुलिस को उस पर शक हुआ। बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो उसने जुर्म कुबूल लिया।

chat bot
आपका साथी