खिलाड़ियों ने पदकों के लिए जमकर बहाया पसीना

सांसद खेल स्पर्धाएकलव्य स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में तीसरे दिन हुए 14 खेलों में मुकाबले महिला पहलवान बबिता फोगाट ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 09:24 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 09:24 PM (IST)
खिलाड़ियों ने पदकों के लिए जमकर बहाया पसीना
खिलाड़ियों ने पदकों के लिए जमकर बहाया पसीना

आगरा, जागरण संवाददाता। एकलव्य स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में चल रही सांसद खेल स्पर्धा के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने पदकों के लिए जमकर पसीना बहाया। 14 खेलों की स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पदक जीते। मुख्य आकर्षण पहलवान बबिता फोगाट रहीं। उनकी एक झलक पाने को खिलाड़ी बेकरार नजर आए। बबिता ने कुश्ती के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

कामनवेल्थ गेम्स की पदक विजेता बबिता फोगाट मंगलवार शाम एकलव्य स्टेडियम पहुंचीं। उनके साथ राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी रहे। बबिता के आने की जानकारी मिलने पर खिलाड़ी अपने मैच छोड़कर उन्हें देखने पहुंच गए। केंद्रीय विधि व न्याय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और मधु बघेल ने बबिता फोगाट और सुधांशु त्रिवेदी का स्वागत किया। बबिता को गदा प्रदान किया गया। इससे पूर्व दोपहर में पूर्व ओलिपियन हाकी खिलाड़ी रोमियो जेम्स, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी मंजीत सिंह व ओमप्रकाश ने हाकी मैचों का शुभारंभ कराया। राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे, कमिश्नर अमित गुप्ता, उप्र महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, प्रमोद गुप्ता, विजय शिवहरे, दिगंबर सिंह धाकरे, नीलू धाकरे, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनीलचंद्र जोशी, संजय गौतम, सुधीर नारायण, संजय तिवारी, विनोद शीतलानी आदि मौजूद रहे। यह रहे परिणाम

टेबल टेनिस: पुरुष एकल के फाइनल में अंकुर कपूर ने सुब्रतराज वर्मा को 3-0, महिला एकल के फाइनल में श्रेया गोयल ने हृदयांशी झा को 3-1, पुरुष युगल के फाइनल में आशुतोष व गौरव ने शिवम व ऋषि को 3-0 और महिला युगल के फाइनल में श्रेया गोयल व हृदयांशी ने श्रेया अग्रवाल व वान्या बंसल को 3-0 से हराकर खिताब जीता। खो-खो: पुरुष वर्ग में सेंट फ्रांसिस ने यूके एकेडमी को 20-12, सेंट एंड्रूज ने एसएस कान्वेंट को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। महिला वर्ग में सेंट फ्रांसिस ने मांगलिक शिक्षा केंद्र को एक इनिग व चार अंक और सेंट कानरेड्स ने यूके एकेडमी को 5-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वुशू: बालिका वर्ग में बबिता, पूनम, प्राची, कुमकुम और बालक वर्ग में आदित्य ने स्वर्ण पदक जीते। बालिकाओं में शगुन, खुशबू, तृप्ति, सविता, वर्षा ने रजत और मुस्कान, मानवी, अनुष्का, कंचन, काजल, गुंजन, सोनिया व अविधा ने कांस्य पदक जीते। एथलेटिक्स: 200 मीटर दौड़ महिला वर्ग में पल्लवी पहले, सीमा द्वितीय व निधि तृतीय रहीं। लंबी कूद पुरुष वर्ग में यशपाल पहले, नेत्रपाल दूसरे व अभिनव तीसरे और महिला वर्ग में करिश्मा पहले, सान्या दूसरे और निधि तीसरे स्थान पर रहीं। 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में विष्णु महेश पहले, शुभम दूसरे, विक्रम तीसरे और महिला वर्ग में शिवानी पहले, पल्लवी दूसरे और सीमा तीसरे स्थान पर रहीं। हैंडबाल: पुरुष वर्ग में आरबीएस इंटर कालेज ने मांगलिक क्लब को 19-16 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। एमडी क्लब ने जीएलए को 14-4 से हराया। महिला वर्ग में मांगलिक क्लब ने स्काई इंस्टीट्यूट को 7-2, आगरा क्लब ने बैकुंठी देवी को 7-1 से हराया। मुक्केबाजी: बालक वर्ग में मनोज राजपूत, सनी, सत्यम, सिद्धार्थ, योगेश, हिमांशु, मनोज, हरवीर और बालिका वर्ग में सीमा, दीक्षा, वंदना, सोनम, कल्पना व बबीता ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। कबड्डी: पुरुष वर्ग में स्टेडियम ए ने वीएस मेमोरियल क्लब को 36-15 और जान मिल्टन स्कूल ने बीएस एकेडमी को 16-24 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बास्केट बाल: पुरुष वर्ग में गायत्री पब्लिक स्कूल ने ब्रदर्स क्लब को 46-35, पुलिस क्लब ने स्टेडियम को 30-23, बाहुबली क्लब ने बालर क्लब को 30-16, आर्मी बायज ने सेंट कानरेड्स को 49-38 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। महिला वर्ग में आगरा कैंट क्लब ने पायनियर को 24-3, पैट्रिक क्लब ने डीपीएस को 19-11, गायत्री पब्लिक स्कूल ने स्पो‌र्ट्स व्हिसिल को 19-9, सेंट कानरेड्स ने एपीएस को 10-0 से हराया। हाकी: महिला वर्ग में भगवती जैन की टीम ने कैंट इंटर कालेज को 1-0 और स्टेडियम एकादश ने कृष्णा कालेज को 4-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पुरुष वर्ग में ओम गार्डन क्लब ने आर्मी एकादश को 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। कुश्ती: 60 किग्रा पुरुष वर्ग में उमेश, अर्जुन, राहुल, अमरदीप, सिद्धार्थ, अजीत कुमार व आकाश सेमीफाइनल में पहुंचे। 80 किग्रा में रामगोपाल, आतिफ ने फाइनल में जगह बनाई। 45 किग्रा पुरुष वर्ग में अभिषेक, ध्रुव, नैतिक, रवि, अभिषेक, विकास व सोहिल खान ने अगले दौर में प्रवेश किया। भारोत्तोलन: पुरुष वर्ग 49 किग्रा में राहुल पहले, लवकुश दूसरे, फरियाद तीसरे, 55 किग्रा में नवीन दीप पहले, अंकुर दूसरे, चेतराम तीसरे, 61 किग्रा में राज पहले, आरिफ दूसरे, रहीश तीसरे, 73 किग्रा में मयंक पहले, सूरज दूसरे और प्रवेंद्र तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में 45 किग्रा में रवीना पहले, रितिका दूसरे, 49 किग्रा में सोनाली पहले, मोनिका दूसरे, सोनिका तीसरे, 55 किग्रा में नेहा पहले, सीमा दूसरे और रूबी तीसरे स्थान पर रहीं। शूटिग: एयर पिस्टल महिला वर्ग में पूर्णिमा पहले, तृप्ति दूसरे, रीना तीसरे, पुरुष वर्ग में इंद्रजीत पहले, शरद जैमिनी द्वितीय और संस्कार तीसरे स्थान पर रहे। एयर राइफल पुरुष वर्ग में ऋषभ चौधरी पहले और नीरज दूसरे स्थान पर रहे। वालीबाल: पुरुष वर्ग में स्टेडियम स्पाइकर ने एपीएस विजयनगर, एपीएस ने वीर एकलव्य, स्टेडियम स्पाइकर ने चैलेंजर किग्स और जगत फाउंडेशन ने यूथ क्लब को हराया। महिला वर्ग में जलेसर टीम ने एपीएस को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। एक अन्य मैच में श्याम क्लब ने सेंट फ्रांसिस को 2-0 से हराया। बैडमिटन: बैडमिटन में मैंस सिगल्स में दुष्यंत झा, विकास सिकरवार, ऋषभ तोमर, विकास आनंद, सौरभ वर्मा ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वूमेंस सिगल्स में राधा ठाकुर, दिव्यांशी गौतम ने फाइनल में प्रवेश किया। वूमेंस डबल्स में दिव्या व युविका, पूनम व सोना, रिया चौधरी व राधिका, राधा व दिव्यांशी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

chat bot
आपका साथी