Parking Dispute: संजय प्लेस पार्किंग विवाद में 19 जनवरी को होगी सुनवाई, व्यापारियों को इंतजार

Parking Dispute संजय प्लेस पार्किंग विवाद में व्यापारी और नगर निगम के बीच लंबे समय से न्यायालय में वाद चल रहा है। कोरोना संक्रमण काल के चलते न्यायालय में सुनवाई नहीं हो पा रही थी। अब इस मामले में 19 जनवरी को न्यायालय में सुनवाई होनी है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 09:59 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 09:59 AM (IST)
Parking Dispute: संजय प्लेस पार्किंग विवाद में 19 जनवरी को होगी सुनवाई, व्यापारियों को इंतजार
पार्किंग आंदोलन में व्यापारी हर ब्लाक में लाउड स्पीकर लगवा रहे हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। संजय प्लेस पार्किंग विवाद में अब व्यापारियों को मंगलवार 19 जनवरी को न्यायालय में होने वाली सुनवाई का इंतजार है। व्यापारियों को उम्मीद है कि न्यायालय से उन्हें राहत मिलेगी। वहीं, पार्किंग आंदोलन में व्यापारी हर ब्लाक में लाउड स्पीकर लगवा रहे हैं। संजय प्लेस पार्किंग विवाद में व्यापारी और नगर निगम के बीच लंबे समय से न्यायालय में वाद चल रहा है। कोरोना संक्रमण काल के चलते न्यायालय में सुनवाई नहीं हो पा रही थी। अब इस मामले में 19 जनवरी को न्यायालय में सुनवाई होनी है। व्यापारियों काे उम्मीद है कि सुनवाई में उन्हें राहत मिल सकती है। संजय प्लेस वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव हीरेन अग्रवाल का कहना है कि न्यायालय में सुनवाई पूरी हो चुकी है। अब निर्णय आना है। इसके अलावा व्यापारी आंदोलन को जारी रखने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं। सात ब्लाक में लाउड स्पीकर लगवाए जा चुके हैं। जल्द ही सभी पार्किंग में लाउड स्पीकर लगवा दिए जाएंगे। व्यापारियों को जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी