सीबीएसई के हाई स्कूल के परिणाम में भी छात्र-छात्राओं की बल्ले-बल्ले

गंगोह में नामदेव पब्लिक स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के छात्र माधव 9

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:43 PM (IST)
सीबीएसई के हाई स्कूल के परिणाम में भी छात्र-छात्राओं की बल्ले-बल्ले
सीबीएसई के हाई स्कूल के परिणाम में भी छात्र-छात्राओं की बल्ले-बल्ले

सहारनपुर, जेएनएन। गंगोह में नामदेव पब्लिक स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के छात्र माधव 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में पहले स्थान पर रहे, जबकि दूसरे स्थान पर प्रिया कपूर व कनिष्का 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रहे। तीसरा स्थान अदिति आर्य ने प्राप्त किया। स्कूल में 90 प्लस अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 28 रही। प्रधानाचार्या रजनी राजपूत ने बच्चों का मुंह मीठा करा कर आर्शीवाद दिया। जर्नादन जी, पंकज राजपूत, सचिन शर्मा, अरविद शर्मा, राहुल अमित, अनुज, नवीन आदि मौजूद रहे। गीता ज्ञान संस्कार एकेडमी में भी सौ प्रतिशत परिणाम आया। 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वंश सिघल ने कालेज टाप किया। आकृति सिघल 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान वर रही। प्रफुल्ल मित्तल ने 94.4 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान बनाया। मेघ गोपाल गोयल, राकेश तायल, संजय कांत गुप्ता ने मुंह मीठा कराया।

सिल्वर ओक पब्लिक स्कूल का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा। निहिरा मित्तल 97.4 प्रतिशत, आशिष कुमार 96.2 प्रतिशत, दिव्या पाहुजा 95.2 प्रतिशत, अंश आर्यन 94.4 प्रतिशत, शगुन चौधरी 93.8 प्रतिशत, अवनि शर्मा 93.6 प्रतिशत, प्रवन गोयल 92.2 प्रतिशत, याशी गोयल 92.2 प्रतिशत, अमन हयात 91.6 प्रतिशत, आर्किति 91.4 प्रतिशत, अमन कुमार 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह, अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, आदेश गर्ग, गौरव गर्ग, शुभम गुप्ता, नितिन तायल ने बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उच्जवल भविष्य की कामना की।

शत प्रतिशत रिजल्ट पर विद्यार्थियों को दी बधाई

रामपुर मनिहारान: बिल क्लिंटन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल के परिणाम में शत फीसद कामयाबी हासिल की है। स्कूल के सभी मेधावियों को अमेरिका में बसे एनआरआई विनोद गुप्ता ने बधाई दी है।

हाईस्कूल के सभी 84 छात्र छात्राएं उत्तीर्ण रहे। स्वाति ने 99.6 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम पाया। सृष्टि व आयुष महेंद्र 99 फीसद अंकों से द्वितीय स्थान तथा निखिल पंवार 98 फीसद अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। रामरति एजुकेशन कंपलेक्स के संस्थापक अमेरिका में बसे एनआरआई विनोद गुप्ता व संस्था की प्रेजिडेंट राजकमल सक्सेना ने कहा कि यह स्कूल के स्टाफ और छात्र छात्राओं की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है।

प्रशांत ने किया कालेज टाप

संवाद सूत्र,तल्हेड़ी बुजुर्ग: कैंब्रिज इंटर कालेज के प्रशांत चौधरी ने 97.6 फीसद अंको के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान पाया। इशिका कुशवाहा, दिवतीय वनी चौधरी तीसरे स्थान पर रहे। विद्यालय प्रबंधक प्रमोद त्यागी ने कहा कि उन्हें कोरोना महामारी के दंश को भूलकर नए सिरे से मेहनत करनी चाहिए। प्रिसिपल मनोज गुप्ता, संदीप त्यागी, लवी, अंजुला, रमन, प्रशांत, शालू आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी