CoronaVirus in Agra: कोरोना के सैंपल की संख्या बढी, केस हुए कम, ये है अब तक का डाटा

CoronaVirus in Agra अक्टूबर में 68 हजार से अधिक संदिग्धों के लिए गए सैंपल। 1338 नए केस आए सामने 17 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत। मार्च में कोरोना के 12 केस आए अप्रैल और मई में 400 से 500 के करीब नए केस आए।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:45 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:45 AM (IST)
CoronaVirus in Agra: कोरोना के सैंपल की संख्या बढी, केस हुए कम, ये है अब तक का डाटा
अक्टूबर में 68 हजार से अधिक संदिग्धों के लिए गए सैंपल।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना के सैंपल बढने पर नए केस की संख्या भी बढ रही थी। मगर, अब सैंपल की संख्या बढने नए केस की संख्या सितंबर से कम हो रही है।

मार्च में कोरोना के 12 केस आए, अप्रैल और मई में 400 से 500 के करीब नए केस आए। मगर, तब 500 से 700 कोरोना संदिग्धों की जांच की जा रही थी। अगस्त में एंटीजन और ट्रून नेट से भी कोरोना की जांच शुरू हो गई। ऐसे में सितंबर में कोरोना के सैंपल की जांच 2000 से अधिक पहुंचने पर नए केस भी बढ गए। एक दिन में 100 से 150 नए केस आने लगे। अक्टूबर में 2000 से 2500 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच को लिए जा रहे हैं। इसमें से 50 से कम नए केस आए रहे हैं। अक्टूबर में अभी तक 68519 कोरोना के सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें से 1338 नए केस आए हैं।

17 कोरोना संक्रमितों की मौत

पिछले 28 दिन में कोरोना संक्रमित 17 मरीजों की मौत हुई है। एसएन मेडिकल कालेज के कोविड हास्पिटल में मरीज गंभीर हालत में भर्ती हो रहे हैं। इन मरीजों की जान बचाना मुश्किल हो रहा है। सीएमओ डा आरसी पांडे ने बताया कि 60 साल से अधिक उम्र के मरीजों को बुखार आने, कमजोरी और सांस लेने में परेशानी होने पर डाक्टर से परामर्श दिलवाएं। उनकी कोरोन की जांच कराएं, जिससे जल्द इलाज शुरू हो सके और कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाई जा सके। 

अक्‍टूबर में यूं बढ़ा आगरा में कोरोना का ग्राफ

01 अक्‍टूबर, 48 नए, कुल कोरोना संक्रमित 5808, 128 की मौत, 4875 लोग हुए ठीक।

02 अक्‍टूबर, 44 नए, कुल कोरोना संक्रमित 5852, 128 की मौत, 5043 लोग हुए ठीक।

03 अक्‍टूबर, 44 नए, कुल कोरोना संक्रमित 5896, 128 की मौत, 5143 लोग हुए ठीक।

04 अक्‍टूबर, 47 नए, कुल कोरोना संक्रमित 5943, 128 की मौत, 5217 लोग हुए ठीक।

05 अक्‍टूबर, 59 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6002, 128 की मौत, 5,304 लोग हुए ठीक।

06 अक्‍टूबर, 52 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6054, 129 की मौत, 5,364 लोग हुए ठीक।

07 अक्‍टूबर, 56 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6110, 129 की मौत, 5,436 लोग हुए ठीक।

08 अक्‍टूबर, 60 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6170, 129 की मौत, 5,509 लोग हुए ठीक।

09 अक्‍टूबर, 71 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6241, 130 की मौत, 5,538 लोग हुए ठीक।

10 अक्‍टूबर, 65 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6307, 131 की मौत, 5,590 लोग हुए ठीक।

11 अक्‍टूबर, 58 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6365, 132 की मौत, 5,648 लोग हुए ठीक।

12 अक्‍टूबर, 54 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6419, 132 की मौत, 5,698 लोग हुए ठीक।

13 अक्‍टूबर, 50 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6469, 133 की मौत, 5,774 लोग हुए ठीक।

14 अक्‍टूबर, 57 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6526, 134 की मौत, 5,892 लोग हुए ठीक।

15 अक्‍टूबर, 53 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6579, 135 की मौत, 5,919 लोग हुए ठीक।

16 अक्‍टूबर, 48 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6627, 135 की मौत, 5,978 लोग हुए ठीक।

17 अक्‍टूबर, 51 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6678, 136 की मौत, 6,045 लोग हुए ठीक।

18 अक्‍टूबर, 56 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6733, 136 की मौत, 6,112 लोग हुए ठीक।

19 अक्‍टूबर, 45 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6778, 137 की मौत, 6,162 लोग हुए ठीक।

20 अक्‍टूबर, 42 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6820, 138 की मौत, 6,197 लोग हुए ठीक।

21 अक्‍टूबर, 39 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6859, 139 की मौत, 6,260 लोग हुए ठीक।

22 अक्‍टूबर, 40 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6899, 140 की मौत, 6,312 लोग हुए ठीक।

23 अक्‍टूबर, 44 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6943, 141 की मौत, 6,368 लोग हुए ठीक।

24 अक्‍टूबर, 37 नए, कुल कोरोना संक्रमित 6980, 142 की मौत, 6416 लोग हुए ठीक।

25 अक्‍टूबर, 35 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7015, 142 की मौत, 6450 लोग हुए ठीक।

26 अक्‍टूबर, 24 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7039, 142 की मौत, 6522 लोग हुए ठीक।

27 अक्‍टूबर, 25 नए, कुल कोरोना संक्रमित 7065, 143 की मौत, 6579 लोग हुए ठीक।

chat bot
आपका साथी