शैलेंद्र सिंह और अंबिका वर्मा ने भरा फर्राटा

एकलव्य स्टेडियम में शुरू हुई ग्रामीण खेल प्रतियोगिता पहले दिन एथलेटिक्स व वालीबाल की स्पर्धा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 09:32 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:32 PM (IST)
शैलेंद्र सिंह और अंबिका वर्मा ने भरा फर्राटा
शैलेंद्र सिंह और अंबिका वर्मा ने भरा फर्राटा

आगरा, जागरण संवाददाता । युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय महिला-पुरुष ग्रामीण खेल प्रतियोगिता की शुरुआत मंगलवार को एकलव्य स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में हुई। पहले दिन 100 मीटर दौड़ में शैलेंद्र सिंह और अंबिका वर्मा ने फर्राटा भरा। जिले के 15 ब्लाकों में हुई प्रतियोगिताओं में पहले स्थान पर रहे खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक हेमलता दिवाकर कुशवाह ने किया। पहले दिन एथलेटिक्स व वालीबाल की स्पर्धा हुई। बुधवार को कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन की स्पर्धाएं होंगी। उपनिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल आदित्य कुमार, प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी राजेंद्र सिंह धाकरे, गजल गायक सुधीर नारायन, मोहित वर्मा, राममिलन, रामप्रकाश यादव, शिखा झींगरन, कल्पना चौधरी, शकील अहमद आदि मौजूद रहे। संचालन रीनेश मित्तल ने किया। यह रहे परिणाम

पुरुष वर्ग

100 मीटर दौड़ : शैलेंद्र सिंह प्रथम, प्रदीप द्वितीय

200 मीटर दौड़ : अभिषेक प्रथम, विष्णु महेश द्वितीय, विशेष शर्मा तृतीय

400 मीटर दौड़ : मोनू कुमार प्रथम, अभिषेक द्वितीय, लोकेश तृतीय

800 मीटर दौड़ : विशेष शर्मा प्रथम, वीर प्रताप द्वितीय, जितेंद्र सिंह तृतीय

1500 मीटर दौड़ : धीरेंद्र प्रथम, जितेंद्र द्वितीय, अजय तृतीय

3000 मीटर दौड़ : सोनू सिंह प्रथम, मंजेश द्वितीय, विक्की भारती तृतीय

गोला फेंक : विष्णुकांत शर्मा प्रथम, गौरव गुर्जर द्वितीय, कृष्णा उपाध्याय तृतीय

डिस्कस थ्रो : रामब्रज उपाध्याय प्रथम, मोहित दीक्षित द्वितीय, सचिन तृतीय

जैवलिन थ्रो : प्रेमशंकर प्रथम, पुनीत द्वितीय, धर्मेंद्र तृतीय महिला वर्ग

100 मीटर दौड़ : अंबिका वर्मा प्रथम, सीमा सिकरवार द्वितीय, काजल शर्मा तृतीय

200 मीटर दौड़ : अंबिका वर्मा प्रथम, अनुष्का सोलंकी द्वितीय, सीमा सिकरवार तृतीय

400 मीटर दौड़ : अनुष्का सोलंकी प्रथम, काजल द्वितीय, शालू तृतीय

800 मीटर दौड़ : शिवानी प्रथम, अनुष्का सोलंकी द्वितीय, बबिता तृतीय

1500 मीटर दौड़ : शिवानी प्रथम, बबिता द्वितीय, सृष्टि तृतीय

3000 मीटर दौड़ : शिवानी प्रथम, गविता द्वितीय, भावना तृतीय

गोला फेंक : वर्षा प्रथम, बबिता द्वितीय, रूबी तृतीय

डिस्कस थ्रो : वर्षा प्रथम, रूबी द्वितीय, पूजा तृतीय

जैवलिन थ्रो : रूबी प्रथम, बबिता द्वितीय, मोनिका तृतीय।

chat bot
आपका साथी