रुनकता और बिचपुरी के दो ठेके सील, मिलावटी शराब मिली

अछनेरा पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से की छापामार कार्रवाई संचालकों समेत 10 लोग हिरासत में सभी से की जा रही पूछताछ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:10 AM (IST)
रुनकता और बिचपुरी के दो ठेके सील, मिलावटी शराब मिली
रुनकता और बिचपुरी के दो ठेके सील, मिलावटी शराब मिली

जागरण टीम, आगरा। अछनेरा के गांव महुअर में हर्ष ढाबे के तहखाने में चल रही मिलावटी शराब बनाने की फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद शनिवार को पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कई जगह छापेमारी की। रुनकता और बिचपुरी गांव के दो ठेकों पर इसी अवैध फैक्ट्री से शराब की सप्लाई की गई थी। पैकिंग और लेबलिंग का शक होने पर दोनों ठेकों से शराब के एक-एक कार्टन बरामद हुए। दोनों ठेकों को सील कर दिया है। संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

शनिवार सुबह से शुरू हुई कार्रवाई देरशाम जारी रही। पुलिस के मुताबिक देसी शराब के जिन ठेकों पर सील की कार्रवाई हुई। उनमें एक रुनकता और दूसरा बिचपुरी क्षेत्र में है। पुलिस ने दोनों ठेकों से संचालक समेत करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। असली और नकली की यूं होती थी पहचान

शराब के ठेके से पकड़े गए एक सेल्समैन ने बताया कि देसी शराब के असली कार्टन पर नीली टेपिंग और लाल मुहर लगी होती है। वहीं हर्ष ढाबे पर संचालित अवैध फैक्ट्री से सप्लाई शराब के कार्टन पर सफेद पारदर्शी टेप लगा होता है। वे चार कार्टन असली और उनके बीच एक कार्टन मिलावटी शराब का बेच देते हैं। इससे किसी को शक भी नहीं होता। ढाबे पर रहता था पुलिस और पीआरवी कर्मियों का जमावड़ा

अछनेरा के महुअर गाव स्थित हर्ष ढाबे पर हुई कार्रवाई को बड़ा भंडाफोड़ कहा जा रहा है। गनीमत रही कि यहां अलीगढ़ जैसी अनहोनी नहीं हुई। ढाबा संचालक सहदेव शर्मा का यह कारोबार नया नहीं था। पुलिस छानबीन में परत दर परत राज खुल रहे हैं। 10 साल पहले जयपुर हाईवे किनारे छह बीघा पैतृक जमीन बेचकर उसने ढाबा शुरू किया। खाकी से गहरे रिश्तों का लाभ उसे मिला। पुलिसकर्मियों व पीआरवी कर्मियों को खाने-पीने की सुविधा मुहैया कराई जाती थी। पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी भी यहीं रुकते थे। बताया जाता है कि पूर्व में चुनाव के दौरान हरियाणा की शराब इसी ढाबे से गावों में सप्लाई होती रही। पिछले साल कोरोना के चलते हुए लाकडाउन के दौरान ठेके बंद होने की वजह पर उसने अवैध शराब तैयार करने का कारोबार शुरू किया। 69 पेटी देसी शराब, ढाबा संचालक समेत चार पर मुकदमा

हर्ष ढाबे पर मिलावटी शराब पकड़े जाने के मामले में अछनेरा थाने में सहदेव शर्मा, रामवीर, विष्णु और अनुज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रामवीर और विष्णु गिरफ्तार हो चुके हैं। सहदेव और अनुज की तलाश में दबिश दी जा रही हैं। मौके से पुलिस को 61 पेटी देसी शराब (3105 पव्वे), स्प्रिट से भरे 21 ड्रम (4200 लीटर), 50 लीटर अपमिश्रित तैयार शराब, फाइटर ब्रांड के 103 नकली रैपर समेत भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री बरामद हुई है। रोजाना तैयार होती थी 100 पेटी शराब

आरोपित रामवीर व विष्णु ने बताया कि अवैध फैक्ट्री में 10 लोग कार्य करते थे। यहां 90 से 100 पेटी देसी शराब तैयार की जाती थी। एक पव्वे की कीमत 80 रुपये है लेकिन उसे महज 50 रुपये में बेच दिया जाता था। इससे ठेकों के सेल्समैन को भी मोटा मुनाफा हो जाता था।

chat bot
आपका साथी