राजधानी एक्सप्रेस में रिटायर्ड आईएएस का हंगामा

छावनी रेलवे स्टेशन पर नौ मिनट खड़ी रही ट्रेन मुकदमा दर्ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 01:16 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 01:16 AM (IST)
राजधानी एक्सप्रेस में रिटायर्ड आईएएस का हंगामा
राजधानी एक्सप्रेस में रिटायर्ड आईएएस का हंगामा

आगरा,जागरण संवाददाता। छावनी रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस की चेन पुलिग के मामले में आरपीएफ ने रिटायर्ड आइएएस के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरपीएफ का आरोप है कि अपने आप को आइएएस बताने वाले व्यक्ति ने चेन पुलिग के साथ ही आरपीएफ जवानों की वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी। इसके चलते राजधानी एक्सप्रेस स्टेशन पर नौ मिनट खड़ी रही। इसको लेकर रेलवे में दिल्ली तक हड़कंप मच गया।

आरपीएफ आगरा छावनी स्टेशन के इंस्पेक्टर सुरेंद्र चौधरी के अनुसार, रविवार शाम ट्रेन संख्या 01222 राजधानी एक्सप्रेस छावनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर शाम 7.03 बजे आकर रुकी। तीन मिनट बाद ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ी किसी ने चेन पुलिग कर दी। वहां तैनात आरपीएफ के जवानों ने जानकारी की तो पता चला कि एच-वन कोच में सवार किसी यात्री ने चेन खींची है। पूछताछ में जब उक्त यात्री का पता चला तो उसने अपना नाम प्रशांत मेहता बताया। उन्होंने आरपीएफ को बताया कि उनका बेटा स्टेशन पर उतर कर कुछ सामान लेने गया था। जो गाड़ी चलने तक नहीं आया, इसलिए उन्होंने चेन खींच दी। आरपीएफ ने उन्हें बताया कि चेन पुलिग रेल अधिनियम के तहत अपराध है। उन्होंने रेलवे एक्ट की धारा 141 के उल्लंघन पर कार्रवाई करने की बात कही। इस पर प्रशांत मेहता भड़क गए। इंस्पेक्टर का कहना है कि प्रशांत मेहता ने खुद को आइएएस अफसर बताते हुए, ग्वालियर में तैनात होने की बात कही। उन्होंने मौके पर मौजूद आरपीएफ जवानों की वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी। इसके बाद ट्रेन के कोच टीटीई से उक्त यात्री का डिटेल निकलवाई गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर का कहना है कि जानकारी में पता चला कि प्रशांत मेहता रिटायर्ड आईएएस हैं। चेन पुलिग के कारण ट्रेन नौ मिनट लेट हुई। प्रशांत मेहता के खिलाफ आरपीएफ आगरा कैंट थाने में रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इधर, स्टेशन पर नौ मिनट तक ट्रेन खड़ी होने पर रेलवे के अलावा अफसरों के कान खड़े हो गए। दिल्ली तक अधिकारी सतर्क हो गए। बाद में उन्हें घटना की जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी