अगले महीने लखनऊ रूट पर ट्रेन से करनी है यात्रा तो स्थिति देखकर ही निकलें घर से

यार्ड री-मॉडलिंग के चलते कई ट्रेनें निरस्त और कई के बदलेंगे रूट। मई में रद रहेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 09:40 PM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 09:40 PM (IST)
अगले महीने लखनऊ रूट पर ट्रेन से करनी है यात्रा तो स्थिति देखकर ही निकलें घर से
अगले महीने लखनऊ रूट पर ट्रेन से करनी है यात्रा तो स्थिति देखकर ही निकलें घर से
आगरा, जेएनएन। इलाहाबाद मंडल के कानपुर सेंट्रल-टूंडला रेलखंड के मैथा स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कार्य के लिए कई ट्रेन निरस्त रहेंगी तो कई को बदले हुए रूट से निकाला जाएगा।

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि दिल्ली कानपुर रेलखंड को प्री-नॉन इंटर लॉकिंग एवं नॉन इंटर लॉकिंग कराने के लिए मई में इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनों को रद किया जाएगा। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जाएगा।

दो दिन रद्द रहेंगी ये ट्रेनें लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं कानपुर सेंट्रल-फफूंद मेमू 15 व 23 मई को पूरी तरह रद रहेंगी। ट्रेन नंबर 13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से 14 मई एवं ट्रेन नंबर 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से आगामी 22 मई को अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेंट्रल-टूंडला-आगरा कैंट-मथुरा के स्थान पर कानपुर सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज-फर्रुखाबाद-मथुरा के रास्ते चलेगी। ट्रेन नंबर 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से 14 व 22 मई अपने निर्धारित मार्ग मथुरा-आगरा कैंट-टूंडला-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर मथुरा-फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी। 

chat bot
आपका साथी