आगरा में रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3110 ने बनाया महिला संगठन, ग्रेस दिया गया नाम

रोटरी क्लब आगरा ग्रेस का हुआ अधिष्ठापन। डा. जयदीप मल्‍होत्रा अध्यक्ष अशु मित्तल बनी सचिव। सभी सदस्‍यों ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा नए सत्र में दिए गए सवा लाख पौधे रोपने के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:04 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:04 AM (IST)
आगरा में रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3110 ने बनाया महिला संगठन, ग्रेस दिया गया नाम
रोटरी क्‍लब आगरा ग्रेस के अधिष्‍ठापन समारोह में डा. जयदीप, डा. नरेंद्र मल्‍होत्रा, अशु मित्‍तल व अन्‍य।

आगरा, जागरण संवाददाता। रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3110 ने गुरुवार को महिला संगठन रोटरी क्लब आगरा ग्रेस का गठन किया। इसकी अध्यक्ष डा. जयदीप मल्होत्रा को चुना गया है। क्लब के नवनिर्मित महिला संगठन का अधिष्ठापन समारोह एमजी रोड स्थित होटल में हुआ।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा. जयदीप मल्होत्रा ने सभी अतिथियों एवं सदस्यों को बैठक के लिए आमंत्रित किया। राष्ट्रगान के साथ समारोह की शुरूआत की गई। नीलम मेहरोत्रा ने अतिथियों का स्वागत किया। पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डीसी शुक्ला ने रोटरी द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रस्तुतीकरण दिया। इस्कान आगरा के अध्यक्ष अरविंद स्वरूप दास ने सभी अतिथियों को गीता भेंट की। अध्यक्षीय भाषण में डा. जयदीप ने कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं को सीधे रोटरी क्लब में जोड़ा जाएगा, जिससे वे समाज सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। सचिव अशु मित्तल ने सत्र 2021-22 में रोटरी क्लब आगरा ग्रेस की कार्ययोजना प्रस्तुत की। रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के पूर्व अध्यक्ष डा. नरेंद्र मल्होत्रा और पीडीजी शिवराज भार्गन ने शुभकामनाएं दीं। धन्यवाद ज्ञापन मोनिका अग्रवाल और संचालन डा. वंदना सिंघल ने किया। क्लब ने अपने सेवा कार्यों की शुरुआत आगरा डेफ इनेबल सोसायटी के बधिर बच्चों को धनराशि भेंट कर की। सभी लोगों ने डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा नए सत्र में दिए गए सवा लाख पौधे रोपने के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया।

यह बनीं पदाधिकारी

सविता जैन प्रेसीडेंट इलेक्ट, नीलम मेहरोत्रा उपाध्यक्ष, मानसी चंद्रा संयुक्त सचिव, डा. सविता त्यागी संयुक्त सचिव, डा. वंदना सिंघल कोषाध्यक्ष, मनाली गोयल सार्जेंट एट आर्म्स, मयूरी मित्तल रोटरी फाउंडेशन चेयर, सुमन सुराना मैंबरशिप चेयर, शिल्पा अग्रवाल डायरेक्टर क्लब सर्विस, नूतन बजाज डायरेक्टर वोकेशनल सर्विस, मीरा अमिताभ डायरेक्टर इंटरनेशनल सर्विस, डा. इशिता राका पंडित डायरेक्टर यूथ जनरेशन। इसके अलावा रोटेरियन शिवराज भार्गव, डा. नरेंद्र मल्होत्रा, संजय गोयल, संजय बंसल क्लब एडवाइजर होंगे।

chat bot
आपका साथी