पलक झपकते ही बर्थडे पार्टी में मौत का मंजर

शैलेंद्र के करीब से गुजर गई मौत आखों के सामने छत ढही और दोस्त मलबे में दब गए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 06:00 AM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 06:00 AM (IST)
पलक झपकते ही बर्थडे पार्टी में मौत का मंजर
पलक झपकते ही बर्थडे पार्टी में मौत का मंजर

आगरा, जागरण संवाददाता। दो सौ वर्गगज के दो मंजिला मकान की छत पर बर्थडे पार्टी थी। लाइटिंग की गई थी और डीजे भी था। दोस्त के बर्थडे पर डास पार्टी चल रही थी। तभी अचानक छत के बीच का हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। 15 दोस्त नीचे गिर पड़े, जबकि आधा दर्जन छत पर ही खड़े रह गए। तेज आवाज के साथ चीख-पुकार मचने लगी। फिल्मी गानों की धुन के बीच चीख-पुकार सुन आसपास के लोग दौड़ पड़े। छत पर जो दोस्त खड़े रह गए थे, वे बच गए और नीचे आकर बचाव कार्य में लग गए। इसके बाद कोई पीठ पर घायलों को लेकर दौड़ा तो किसी ने एक्टिवा पर रखकर अस्पताल पहुंचाया।

बर्थडे पार्टी में शामिल हुए धाधूपुरा निवासी शैलेंद्र सिंह की आखों के सामने हादसा हुआ। शैलेंद्र ने जागरण को बताया कि वह दोस्त अनिकेत चौधरी के बुलावे पर पार्टी में पहुंचे थे। वह छत पर एक किनारे खड़े थे और अन्य दोस्त छत के बीच में झुंड बनाकर अनिकेत से मिल रहे थे। तभी अचानक छत टूटकर नीचे गिरी और पहली मंजिल की छत भी नीचे गिर गई। शैलेंद्र के पास ही अनिकेत खड़ा था। वह भी बच गया। अन्य दोस्त नीचे गिर पड़े थे। किसी तरह वह पड़ोसी की छत से कूदकर नीचे पहुंचे। इसके बाद चीख-पुकार मचाई। आसपास के लोग मदद को आगे आए। धाधूपुरा निवासी केहरी सिंह, अरविंद यादव समेत करीब दर्जनभर युवा मलबा हटाने में लग गए। कुछ लोगों ने पुलिस को काल कर दी। ग्रामीण मलबे से युवकों को निकालने के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने लगे। कई घायलों को तो ग्रामीणों ने एक्टिवा पर रखकर अस्पताल पहुंचा दिया। तब तक पुलिस वहा पहुंच गई। दमकल की टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने कई जेसीबी मंगवा लीं। मगर, गली में वे नहीं घुस सकीं। हाथों से ही मलबा हटाकर ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने अन्य घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचा दिया। शैलेंद्र का कहना है कि उसकी आखों के सामने से मौत का मंजर नहीं निकल रहा है।

chat bot
आपका साथी