खंदौली में अपाचे सवारों ने आलू किसान से लूटे 98 हजार रुपये

खंदौली में बैंक से कैश निकालकर लौटते समय की वारदात तीन घंटे बाद पुलिस को दी सूचना किसान ने भाई के साथ पड़ाव चौराहे तक किया पीछा हाथ नहीं लगे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Nov 2020 06:10 AM (IST) Updated:Tue, 10 Nov 2020 06:10 AM (IST)
खंदौली में अपाचे सवारों ने आलू किसान से लूटे 98 हजार रुपये
खंदौली में अपाचे सवारों ने आलू किसान से लूटे 98 हजार रुपये

जेएनएन, आगरा। खंदौली में बैंक से 98 हजार रुपये निकालकर लौट रहे आलू किसान से अपाचे सवार बदमाश ने कैश से भरा थैला लूट लिया। वारदात के बाद बदमाश पड़ाव चौराहे होते हुए भाग निकले। वारदात के तीन घंटे बाद किसान ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली। खंदौली पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

गढ़ी खांडा सौरई निवासी सुरेश चंद्र आलू किसान हैं। उनके मुताबिक सोमवार को वे भाई महेश चंद्र के साथ कस्बा के बस स्टैंड स्थित पंजाब नेशनल बैंक आए थे। यहां उन्होंने खाद लाने के लिए 98 हजार रुपये निकाले। उन्हें थैले में रखकर सुरेश लौटने लगे। मुख्य गेट तक पहुंचते, इससे पहले ही बाहर की तरफ से आए एक युवक ने कैश निकालने की पर्ची के बारे में पूछा। वे जवाब देते इससे पहले ही उसने थैला छीना और बाहर अपाचे बाइक पर खड़े बदमाश के साथ भाग निकला। वारदात के बाद शोर मचते ही भाई महेश भी पहुंच गए। सुरेश के मुताबिक दोनों भाइयों ने पड़ाव चौराहा तक पीछा भी किया लेकिन उनका पता नहीं चला। तीन घंटे बाद शाम पुलिस कंट्रोल रूम को मिली शिकायत के बाद एसओ अरविंद सिंह निर्वाल पहुंच गए। उन्होंने कहा कि मामला संदिग्ध है। आखिर तीन घंटे बाद वारदात की सूचना क्यों दी गई। मंगलवार को बैंक के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जाएंगे। असलियत सामने आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। बाइक सवारों ने किसान की जेब से उड़ाए 50 हजार रुपये

जेएनएन, आगरा। बाइक सवार बदमाशों ने किसान की जेब से 50 हजार रुपये उड़ा दिए। वारदात के बाद बदमाश अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बासौनी के मुकंदी पुरा निवासी किसान अशोक कुमार रविवार को भैंस खरीदने शिकोहाबाद गए थे। भैंस नहीं मिलने पर टैंपो में सवार होकर लौट रहे थे। अशोक के मुताबिक दोपहर बाद वे बटेश्वर खाद चौराहे पर उतरे। इसी दौरान बाइक पर आए एक युवक ने फरैरा का रास्ता पूछा। उन्हें अपनी बाइक पर बैठा लिया, तभी पहुंचा दूसरा युवक उनके पीछे बैठ गया। बिजकौली के पास पीछे बैठे युवक ने उनकी जेब से 50 हजार रुपये निकाले और उतरकर भाग निकला। उसका साथी भी बाइक छोड़कर भाग गया। इंस्पेक्टर वीआर दीक्षित के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाइक के आधार पर उसके मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है। दो अन्य बाइक पर भी चल रहे थे लुटेरे

किसान अशोक ने पुलिस को बताया कि वह जिस बाइक पर बैठे थे। उसके पीछे दो बाइक पर अन्य साथी भी चल रहे थे। वारदात के बाद एक युवक ने बाइक छोड़ी और वे साथ चल रहे युवकों की बाइक पर बैठकर भाग निकले।

chat bot
आपका साथी