क्षेत्र पंचायत सदस्य से बाइक, 20 हजार रुपये और मोबाइल लूटे

फतेहाबाद में रेलवे लाइन के पास बदमाशों ने की वारदात पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:25 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:25 AM (IST)
क्षेत्र पंचायत सदस्य से बाइक, 20 हजार रुपये और मोबाइल लूटे
क्षेत्र पंचायत सदस्य से बाइक, 20 हजार रुपये और मोबाइल लूटे

जागरण टीम, आगरा। बदमाशों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य से बाइक, 20 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। वारदात के बाद बदमाश भाग निकले। पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

फतेहाबाद के ग्राम सारंगपुर निवासी राजकुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि आगरा में उनकी दुकान है। गुरुवार रात दुकान बंद कर वह बाइक से घर जा रहे थे। फतेहाबाद में रेलवे लाइन के पास बदमाशों ने उसकी बाइक रुकवा ली। जब तक वह कुछ समझ पाते, उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उनकी जेब से 20 हजार रुपये, मोबाइल लूट लिया। इसके बाद वह राजकुमार की बाइक लेकर भाग निकले। शोर मचाने पर लोग पहुंच गए। सूचना पर एसपी पूर्वी अशोक वेंकट के. पुलिस बल के साथ पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। मंदिर महंत से अभद्रता, ग्रामीणों में रोष

जागरण टीम, आगरा। मंदिर महंत से अभद्रता करने पर ग्रामीणों में आक्रोश छा गया। उन्होंने युवक पर तांत्रिक क्रिया करने का आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की है। सैंया के मुख्य बाजार में स्थित श्री मंदिर पर धार्मिक आयोजन चल रहा था। मंदिर महंत संजय ने बताया कि इसी दौरान कस्बे का एक युवक थैला लेकर वहां टहलने लगा। पूछने पर उसने अभद्रता कर दी। लोगों के जुटते ही वह थैला छोड़कर भाग निकला। ग्रामीणों ने बताया कि थैले में तांत्रिक क्रिया संबंधी सामग्री है। एसओ सैंया अरविंद निर्वाल का कहना है कि शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। शराब के नशे में तयेरे भाई को पीटा

जागरण टीम, आगरा। शराब के नशे में युवक ने तयेरे भाई से मारपीट की। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। बाह के होलीपुरा निवासी अजय ने बताया कि वैभव ने उसकी मां से झगड़ा किया। विरोध पर वैभव ने अजय को पीट दिया। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। हादसे में किसान घायल

जागरण टीम, आगरा। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर किसान घायल हो गया। चित्राहाट के पारना गांव निवासी चक्रपान सिह शुक्रवार सुबह साइकिल से खेत पर जा रहे थे। पारना मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देसी पिस्टल समेत युवक गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। बाह पुलिस ने देसी पिस्टल समेत युवक को गिरफ्तार किया है। एसआइ धीरज कुमार के मुताबिक पकड़ा गया आरोपित झम्मन सोनी निवासी अशोक नगर, बाह है। वह रामलीला ग्राउंड के पास पिस्टल लेकर खड़ा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा। आरोपित के खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी