खेत पर सो रहे किसानों से मोबाइल, टार्च लूट ले गए बदमाश

सात-आठ असलाहधारी बदमाशों ने की वारदात बसई अरेला पुलिस ने डकैती में लिखा मुकदमा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 06:15 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 06:15 AM (IST)
खेत पर सो रहे किसानों से मोबाइल, टार्च लूट ले गए बदमाश
खेत पर सो रहे किसानों से मोबाइल, टार्च लूट ले गए बदमाश

जागरण टीम, आगरा। मूंग की फसल की रखवाली के लिए खेत पर गए किसानों के साथ असलाहधारी बदमाशों ने मारपीट की। उनसे मोबाइल, टार्च और रुपये लूटकर ले गए। पुलिस ने डकैती की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

बसई अरेला के गांव महापुर निवासी अरुण शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात को वे और पास के ही रहने वाले सतीश खेत पर फसल की रखवाली के लिए सो रहे थे। गांव का ही अर्जुन भी अपने खेत पर था। रात 12 बजे सात-आठ असलाहधारी बदमाश आए और उनसे मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने अरुण शर्मा व सतीश के मोबाइल, टार्च व कुछ रुपये भी निकाल लिए। इसके बाद धमकाते हुए भाग निकले। थानाध्यक्ष बसई अरेला शेरसिंह ने बताया कि अरुण शर्मा की तहरीर पर डकैती का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। युवक से मोबाइल छीन ले गए बदमाश

जागरण टीम, आगरा। भाभी के साथ बाइक से जा रहे युवक से बदमाश मोबाइल छीन ले गए। डौकी निवासी हर्षल देव ने बताया कि शुक्रवार रात वे भाभी के साथ बाइक से घर जा रहे थे। फतेहाबाद के कौलारा झील से धमोटा मंदिर के बीच पीछे से आए दो बदमाशों ने उनके आगे बाइक लगा दी। जब तक वे कुछ समझ पाते, बदमाश उनसे मोबाइल छीनकर भाग निकले। हर्षल देव ने पीछा भी किया लेकिन वे फतेहाबाद की तरफ होते हुए भाग निकले। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। जेसीबी से उखाड़ दिए सागौन के 33 पेड़, मुकदमा

जागरण टीम, आगरा। बगैर अनुमति सागौन के 33 हरे पेड़ों को काटने के मामले में वन रक्षक ने फतेहाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वनरक्षक पवन कुमार यादव ने बताया कि फीरोजाबाद रोड स्थित डा. सत्यनारायण गुप्ता के खेत में सागौन के पेड़ लगे थे। इन्हें डौकी के नगला बेहड़ निवासी जेसीबी संचालक अनिल कुमार ने बिना अनुमति उखाड़ दिया। जेसीबी संचालक के खिलाफ हरियाली नष्ट करने और वन अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया है। शादी समारोह से लौट रही युवती से छेड़छाड़, मुकदमा

जागरण टीम, आगरा। पड़ोस के घर से शादी में शामिल होकर लौट रही युवती से युवक ने छेड़छाड़ की। फतेहपुर सीकरी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना शुक्रवार रात की है। थाने में दर्ज कराई एफआइआर में युवती ने लिखा है कि वह पड़ोस में हुई शादी समारोह से घर लौट रही थी। गली में पुष्पेंद्र ने उसे अकेला देख छेड़छाड़ शुरू कर दी। शोर मचाने पर जब तक अन्य महिलाएं पहुंचीं, आरोपित भाग निकला। एसआइ नीलकमल गौतम ने बताया कि आरोपित की तलाश में दबिश दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी