Robbery in Agra: नशेबाजों के गैंग ने डाली थी सेवानिवृत शिक्षक के घर डकैती, कसा शिकंजा

पुलिस ने की गैंग की पहचान बदमाशों पर कसा शिकंजा। गिरफ्तारी को ताबड़तोड़ दबिश दे रही पुलिस की कई टीम।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 04:17 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 04:17 PM (IST)
Robbery in Agra: नशेबाजों के गैंग ने डाली थी सेवानिवृत शिक्षक के घर डकैती, कसा शिकंजा
Robbery in Agra: नशेबाजों के गैंग ने डाली थी सेवानिवृत शिक्षक के घर डकैती, कसा शिकंजा

आगरा, जागरण संवाददाता। सेवानिवृत शिक्षक के घर डकैती डालने वाला गैंग स्थानीय ही है। इसमें कुछ नशेबाज शामिल हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद गैंग की पहचान कर ली है। अब उनकी गिरफ्तारी को सिकंदरा और जगदीशपुरा क्षेत्र में दबिश दी जा रही है।

सिकंदरा में पश्चिमपुरी के बरखा विहार में 29 जुलाई को सेवानिवृत शिक्षक उमाशंकर शर्मा के घर में बदमाशों ने दिनदहाड़े धावा बोल दिया था। एक बदमाश बाहर खड़ा रहा और पांच बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर घर से लूटपाट की थी। एक बदमाश के पास तमंचा और अन्य के पास चाकू बताए गए थे। बदमाश वारदात के बाद भागते समय पास के एक स्कूल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दिखे थे। एक बदमाश शिक्षक के नाती की साइकिल लेकर जाता हुआ भी दिखा। इससे पुलिस को यह पहले से ही आशंका थी कि गैंग आसपास का ही है। साइकिल लेकर अधिक दूरी तक बदमाश नहीं गए होंगे। सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर पुलिस की कई टीम बदमाशों की पहचान कराने को घर-घर घूम रही थीं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब गैंग की पहचान हो गई है। नशेबाजों के गैंग ने यह वारदात की थी। इसमें कुछ घटनास्थल के आसपास के युवक भी हैं। अब पुलिस ने बदमाशों के रिश्तेदारों को पकड़कर उन पर शिकंजा कस दिया है। बदमाशों की गिरफ्तारी को उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही वे पुलिस की गिरफ्त में आ सकते हैं।  

chat bot
आपका साथी