बांगुरी की घटना में शामिल बदमाश का स्कैच तैयार

हापुड़ से शमसाबाद पहुंची फोरेंसिक एक्सपर्ट की तीन सदस्यीय टीम ने बांगुरी और झारपुरा के लोगों से की पूछताछ दोनों ही घटनाओं में काफी समानता चेहरे पर मास्क व सिर पर साफी के कारण चेहरा नहीं देख सके झारपुरा के लोग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:05 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:05 AM (IST)
बांगुरी की घटना में शामिल बदमाश का स्कैच तैयार
बांगुरी की घटना में शामिल बदमाश का स्कैच तैयार

जागरण टीम, आगरा। शमसाबाद के गांव बांगुरी और झारपुरा में दूल्हा पक्ष के लोगों को चाय पिलाकर बेहोश करने वाले बदमाश एक ही गैंग के सदस्य हो सकते हैं। रविवार को दोनों गांवों के दूल्हा व दुल्हन पक्ष के लोगों से मिली जानकारी के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची। वहीं हापुड़ से शमसाबाद पहुंची फोरेंसिक एक्सपर्ट की तीन सदस्यीय टीम ने भी जांच शुरू कर दी। उन्होंने एक घटना में शामिल बदमाश का स्कैच तैयार किया है। दूसरी घटना में शामिल बदमाश की जानकारी नहीं मिल सकी। उसके चेहरे पर मास्क और सिर पर साफी बंधी होने के कारण उसके स्कैच में टीम को दिक्कत आ रही है।

एसओ शमसाबाद प्रदीप कुमार ने बताया कि रविवार को बांगुरी और झारपुरा के लोगों को बुलाया गया। दोनों घटनाओं में समानता मिली। पूछताछ में पता चला कि दोनों जगह जनमासे में एक जैसी मिलती-जुलती शक्ल वाला बदमाश पहुंचा। उसकी उम्र करीब 40 वर्ष है। दोनों जगह वारदात के लिए टैंट का जग (मग्गा) और प्लास्टिक के गिलास उपयोग किए गए थे। बांगुरी में पहुंचे बदमाश के चेहरे पर मास्क था लेकिन झारपुरा में पहुंचे शख्स के चेहरे पर मास्क और सिर में साफी भी बंधी हुई थी। इसलिए दूल्हे के स्वजन उसका चेहरा नहीं देख सके। हालांकि दोनों जगह वारदात करने वाले बदमाश के चेहरे का रंग सांवला बताया गया है। कद भी लगभग एक जैसा ही है। पुलिस दोनों गांवों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। ये हुई थी घटना

पहली घटना बांगुरी में बीते गुरुवार की रात और दूसरी घटना शुक्रवार की रात झारपुरा में हुई थी। बांगुरी में जनमासे में सो रहे दूल्हा समेत अन्य बरातियों को नशीली चाय पिलाकर बेहोश कर बदमाश वहां से कुछ नहीं ले जा सका, जबकि झारपुरा में दूल्हे के फूफा व दो अन्य बरातियों को बेहोश कर बदमाश सोने-चांदी से भरा बैग ले गया था।

chat bot
आपका साथी