गड्ढे भरने का काम शुरू होने पर खत्म हुआ धरना

जयराम बाग की सड़क पर हो रहे हैं जानलेवा गढ्डे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 06:54 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 06:54 AM (IST)
गड्ढे भरने का काम शुरू होने पर खत्म हुआ धरना
गड्ढे भरने का काम शुरू होने पर खत्म हुआ धरना

जासं, आगरा: दयालबाग-जयराम बाग रोड के गड्ढे भरने का काम शुरू होते ही 28 घंटे से चल रहा धरना शनिवार दोपहर बाद खत्म हो गया। यह सड़क पिछले एक महीने में पांच जगह धंस गई थी। इससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश था।

सड़क के गड्ढे भरने की मांग को लेकर क्षेत्रीय नागरिक शुक्रवार दोपहर 12 बजे से धरने पर बैठे थे। शनिवार शाम लगभग चार बजे सीवर सफाई का काम संभाल रही कंपनी के मैनेजर व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने धरने पर बैठे लोगों को आश्वासन दिया लेकिन लोग धरना खत्म करने को तैयार नहीं हुए। उनका कहना था कि जब तक गड्ढे भरने का काम शुरू नहीं हो जाता, तब तक वह धरना खत्म नहीं करेंगे। लोगों की जिद को देखते हुए मौके पर जेसीबी भी बुलवाई गई और काम शुरू कर दिया। इस रोड पर जल्द ही आवागमन सुचारु करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान चौधरी रामवीर सिंह, सौरभ चौधरी, सत्यवीर चौधरी, धर्मवीर चौधरी, मनीष सिंह, मोहित गोयल, अजय चंद्र आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी