50 फीट गहरे गड्ढे में गिरकर बाइक सवार की मौत, साथी घायल

फतेहाबाद के नयापुरा मोड़ पर सोमवार रात को हुआ था हादसा सुबह होश में आने पर घायल ने लोगों को दी जानकारी तब पहुंची पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:15 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:15 AM (IST)
50 फीट गहरे गड्ढे में गिरकर बाइक सवार की मौत, साथी घायल
50 फीट गहरे गड्ढे में गिरकर बाइक सवार की मौत, साथी घायल

जागरण टीम, आगरा। बाह रोड पर सोमवार रात को अनियंत्रित बाइक सवार दो युवक 50 फीट गहरे गड्ढे में गिर गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी लहूलुहान हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

पिढ़ौरा के गोपालपुरा निवासी नरेश त्यागी पुत्र किशन सिंह सोमवार को अपने साथी राजकुमार उर्फ लल्ला पुत्र दर्शन लाल के साथ फतेहाबाद आए थे। रात के समय दोनों बाइक से गांव लौट रहे थे। बाइक नरेश चला रहा था। फतेहाबाद-बाह रोड स्थित नयापुरा मोड़ पर सामने से आए ट्रक की रोशनी के कारण उनकी बाइक सड़क किनारे स्थित 50 फीट गहरे गड्ढे में गिर पड़ी। मंगलवार सुबह होश में आने पर राजकुमार पास ही स्थित मिक्सर प्लांट पर पहुंचा और कर्मचारियों को हादसे की जानकारी दी। उन्होंने पुलिस को मौके पर बुला लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार सागर ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तब तक नरेश की मौत हो चुकी थी। राजकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक शराब के नशे में हादसा हुआ है। खतरनाक है मोड़

नयापुरा गांव का यह मोड़ काफी खतरनाक है। यहां पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क का घुमाव ज्यादा होने के कारण तेज रफ्तार वाहन अक्सर नियंत्रण खो बैठते हैं। मिढ़ाकुर में धारदार हथियार से युवक पर हमला

जागरण टीम, आगरा। लेनदेन के विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया गया। मिढ़ाकुर निवासी फैजान कस्बे में ही पंडित मिष्ठान भंडार की दुकान पर काम करता है। उसका कस्बे के आदिवासी मुहल्ला निवासी गुर्जर से लेनदेन का विवाद है। आरोप है कि मंगलवार सुबह फैजान घर जा रहा था। रास्ते में गुर्जर और उसके साथियों ने उसे रोक लिया। यहां लेनदेन को लेकर कहासुनी के बाद उक्त लोगों ने फैजान पर हमला बोल दिया। उसके लहूलुहान होते ही आरोपित भाग निकले। एसओ मलपुरा अरुण बालियान ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

chat bot
आपका साथी