RLD: रालोद ने की गेहूं खरीद केन्द्रों पर किसानों का उत्पीड़न रोकने व खरीद शुरू करने की मांग

RLD रालोद के स्थानीय नेताओं ने कहा कि सरकारी खरीद केंद्रों पर किसान के गेहूं की खरीद नहीं हो रही है तीन दिन तक ट्रैक्टर ट्रॉली में किसान अपने गेहूं को लादकर खरीद केन्द्रों पर खड़ा रहता है फिर भी उसका नंबर नहीं आ रहा है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 05:16 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 05:16 PM (IST)
RLD: रालोद ने की गेहूं खरीद केन्द्रों पर किसानों का उत्पीड़न रोकने व खरीद शुरू करने की मांग
रालोद ने उठाइ गेंहू क्रय केंद्र के लिए ये मांग। प्रतीकात्मक फोटो

आगरा, जागरण संवाददाता। राष्ट्रीय लोक दल नेताओं ने गेहूं के सरकारी खरीद केंद्रों पर हो रहे किसानों के उत्पीड़न पर गहरा रोष व्यक्त किया है राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता कप्तान सिंह चाहर, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बघेल ,चौधरी दिलीप सिंह, मुकेश पहलवान आदि ने आदि ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा है कि सरकारी खरीद केंद्रों पर किसान मारा मारा फिर रहा है लेकिन किसान के गेहूं की खरीद नहीं हो रही है, तीन तीन दिन तक ट्रैक्टर ट्रॉली में किसान अपने गेहूं को लादकर खरीद केन्द्रों पर खड़ा रहता है फिर भी उसका नंबर नहीं आ रहा है।

खरीद केंद्रों के कर्मचारी कभी बारदाना ना होने का बहाना, कभी खरीद केंद्र पर जगह ना होने का बहाना, कभी तोलने वाले कर्मचारियों का न आने का बहाना, तो कभी खरीदे हुए गेहूं का न उठने का बहाना बनाकर उत्पीड़न कर रहे हैं जिससे किसान परेशान होकर अपना गेहूं प्राइवेट मंडियों में सस्ते दामों पर बेचने को मजबूर है।

राष्ट्रीय लोक दल नेताओं ने कहा है कि खरीद केंद्रों के कर्मचारी और दलालों का बड़ा कॉकस बन गया है और यह दलाल किसानों से सस्ता गेहूं खरीद कर सरकारी खरीद केंद्रों पर दे रहे हैं इसके एवज में यह सरकारी खरीद केंद्रों के कर्मचारियों को 50 रुपये प्रति कुंतल तक का कमीशन दे रहे हैं, इन दलालों का गेहूं तुरंत रात में भी तोला जाता है या इन दलालों को कर्मचारी सीधा वारदाना दे रहे हैं और यह दलाल किसानों से खरीदे हुए गेहूं को एक गोपनीय स्थान पर रखकर सीधे ट्रकों में लादकर एफसीआई के गोदामों में पहुंचा रहे हैं जबकि किसान को तीन-तीन दिन तक खड़ा रखा जाता है, जिससे मजबूरी में परेशान होकर किसान अपने गेहूं को इन दलालों को बेचने पर मजबूर हो रहा है राष्ट्रीय लोकदल नेता कप्तान सिह चाहर ने कहा है कि जिलाधिकारी आगरा और जनप्रतिनिधि तुरंत किसानों के गेहूं की खरीद सुचारू रूप से शुरू कराएं जिससे किसानों का उत्पीड़न रोका जा सके अन्यथा की स्थिति में राष्ट्रीय लोक दल इस कोरोना काल में भी किसानों को साथ लेकर खरीद केंद्रों पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। 

chat bot
आपका साथी