सीआइएससीई टर्म वन का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी, आफलाइन होगी परीक्षा

22 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगी आइएससी (12वीं) की परीक्षा 29 नवंबर से 16 दिसंबर तक होंगी आइसीएससीई (10वीं) की परीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 09:00 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 09:00 PM (IST)
सीआइएससीई टर्म वन का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी, आफलाइन होगी परीक्षा
सीआइएससीई टर्म वन का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी, आफलाइन होगी परीक्षा

आगरा, जागरण संवाददाता । काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (सीआइएससीई) की वर्ष 2021-22 की टर्म वन की आइसीएसई 10वीं की परीक्षा 29 नवंबर और (आइएससी) 12वीं की परीक्षा 22 नवंबर से शुरू होंगी। बोर्ड ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा आफलाइन मोड में होंगी।

बोर्ड के चीफ एग्जिक्यूटिव और सचिव गैरी अराथून ने स्कूलों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को निर्देश जारी किया है कि सत्र 2021-22 के टर्म वन के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार आइएससी की परीक्षा 22 नवंबर से 20 दिसंबर 2021 तक चलेंगी। वहीं आइसीएसई की परीक्षा 29 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलेंगी। आफलाइन होंगी परीक्षा

रागेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य गुरलीन कौर ने बताया कि 22 नवंबर से टर्म वन की बोर्ड परीक्षा आफलाइन कराई जाएंगी। पहले परीक्षा को आनलाइन कराया जाना था। इसको लेकर स्कूल, अभिभावक और विद्यार्थियों ने आपत्तियां दर्ज कराई थीं। संसाधनों की अनुपलब्धता, बाधित ऊर्जापूर्ति और नेटवर्क की समस्या को उठाया था। इस कारण बोर्ड ने 19 अक्टूबर को आदेश जारी कर 10वीं और 12वीं की पहले टर्म की आनलाइन परीक्षा अनिश्चित कारणों से टाल दी थीं। एक घंटे की होगी 10वीं की परीक्षा, 12वीं की डेढ़ घंटे की

सेंट पीटर्स कालेज के प्रधानाचार्य फादर एंड्रयू मैथ्यू कोरिया ने बताया कि टर्म वन की बोर्ड परीक्षा आफलाइन मोड में संबंधित स्कूलों में ही होंगी। विद्यार्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह स्कूलों में जाकर संपर्क करें और कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा में शामिल हों। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी होगा। 10वीं की परीक्षा एक घंटे की होगी, जो सुबह 11 बजे से होगी। वहीं 12वीं की परीक्षा डेढ़ घंटे की होगी और दोपहर दो बजे शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी