समापन के छह दिन बाद दुकानदारों ने किया वापसी का रुख

24 नवंबर को हुआ था मेला श्री बटेश्वर नाथ का समापन दुकानदारों ने एसडीएम बाह का किया स्वागत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:15 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:15 AM (IST)
समापन के छह दिन बाद दुकानदारों ने किया वापसी का रुख
समापन के छह दिन बाद दुकानदारों ने किया वापसी का रुख

जागरण टीम, आगरा। मेला श्रीबटेश्वर नाथ के औपचारिक समापन के छह दिन बाद मंगलवार से दुकानदार वापसी का रुख करने लगे। चार नवंबर से शुरू हुआ बटेश्वर मेला 24 नवंबर तक जिला पंचायत की ओर से आयोजित किया गया। मेला समापन के बाद यहां खूब भीड़ उमड़ी।

पत्थर, हींग, श्रंगार समेत सभी बाजारों में पहुंचे लोगों ने खूब खरीदारी की। यह देख गदगद दुकानदारों ने लौटने से मना कर दिया था। कहा था कि मेले में बिक्री अपेक्षाकृत कम रही। अब भीड़ उमड़ रही है। जब तक ग्राहक आएंगे, वह नहीं लौटेंगे। हालांकि मेला के समापन के बाद ही दुकानदारों को दी जाने वाली बिजली व पानी की सुविधाएं बंद कर दी गई थीं। इससे उन्हें परेशानी हो रही थी। मंगलवार को मेला स्थल पर पहुंचे एसडीएम रतन वर्मा ने दुकानदारों से मुलाकात कर उनकी समस्या सुनीं। दुकानदारों ने उन्हें सम्मानित किया तो एसडीएम ने भी बुजुर्ग दुकानदारों को माला पहनाकर आभार जताया। इस मौके पर एसआइ विपिन कुमार, शिवकुमार शर्मा, व्यापारी अनिल कुमार, विनोद चौधरी, असलम, योगेंद्र, आदि रहे। फतेहपुर सीकरी में वित्तीय सहायता केंद्र का शुरू

जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी के स्टेशन रोड स्थित तिवारी गेस्ट हाउस पर मंगलवार को वित्तीय सहायता केंद्र का शुभारंभ हुआ। नाबार्ड के बीडीएम विशाल आनंद ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से लोग अपना पैसा सही जगह और सही हाथों में पहुंचाकर इसका सदुपयोग कर सकेंगे। एरिया मैनेजर रतन मिश्रा ने केंद्र द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर प्रकाश डाला। बताया कि केंद्र का कार्यक्षेत्र फतेहपुर सीकरी, अछनेरा और अकोला ब्लाक तक रहेगा। इस मौके पर फाइनेंस मैनेजर रमाशंकर, फील्ड कोआर्डिनेटर मानवी शर्मा, महेश तिवारी, मनीष शुक्ला, बाबी तिवारी, रामकिशन शर्मा, डा. राजकुमार, सुनीता देवी, राजवती, रवि, उस्मान खान, आदित्य राज आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी