ई-ट्रेडिग के खिलाफ लखनऊ में हुंकार भरेंगे खुदरा व्यापारी, 19 को रैली

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के आह्वान पर जुटेंगे खुदरा व्यापार मंत्रालय बनाने की मांग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:05 PM (IST)
ई-ट्रेडिग के खिलाफ लखनऊ में हुंकार भरेंगे खुदरा व्यापारी, 19 को रैली
ई-ट्रेडिग के खिलाफ लखनऊ में हुंकार भरेंगे खुदरा व्यापारी, 19 को रैली

आगरा, जागरण संवाददाता। आनलाइन ट्रेडिग और ई-कामर्स, खुदरा व्यापार के लिए मीठा जहर बन गया है। खुदरा व्यापारी इससे बुरी तरह प्रभावित हैं और खुद को बचाने के लिए परेशान हैं। ई-कामर्स के विरोध में वे 19 दिसंबर को लखनऊ में रैली कर हुंकार भरेंगे। यह जानकारी गुरुवार को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने दी।

भगवान टाकीज स्थित होटल आशादीप में बैठक कर उन्होंने रैली के आयोजन की जानकारी दी। बताया कि कोरोना महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था के आधार एमएसएमई सेक्टर को धराशायी कर दिया है, बेरोजगारी बढ़ी है। असंगठित क्षेत्र 43 करोड़ लोगों को रोजगार देता है। बावजूद इसके आनलाइन ट्रेडिग और ई-कामर्स व्यापार ने खुदरा व्यापार खत्म होने की कगार पर है। बढ़ी हिस्सेदारी : राष्ट्रीय महासचिव राजीव जयराम ने बताया कि ई-कामर्स की रिटेल श्रेणी में लगातार वृद्धि हो रही है। 2016 में जहां पांच करोड़ लोग ई-शापिग करते थे, वह 2020 में बढ़कर 32 करोड़ हो गए। विश्व में ई-कामर्स क्षेत्र में सर्वाधिक 68 फीसद वृद्धि देश में हुई है, यूएस में 12 और चीन में 23 फीसद लोग ही ई-खरीदारी करते हैं। फ्लिपकार्ट 45, स्नैपडील 26, अमेजन 12 और पेटीएम की सात फीसद वृद्धि समेत सभी कंपनियों ने 30 फीसद की वृद्धि दर्ज की है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष कुमार का कहना है कि खुदरा व्यापार को बचाने के लिए ई-ट्रेडिग पर 18 फीसद अतिरिक्त टैक्स लगाया जाए, क्योंकि अमेजन अपनी लीगल फीस के तौर पर ही 8,546 करोड़ रुपये खर्च करती है। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उल्लास दौनेरिया ने बताया कि 2019 में प्रतिदिन 21 व्यापारियों ने आत्महत्या की, जो 2020 में बढ़कर 40 तक हो गई है। खुदरा व्यापार को बचाने, प्रोत्साहन और संवर्धन के लिए खुदरा व्यापार मंत्रालय बनाया जाए। साथ ही ई-कंपनियों के संबंधों की जांच सीबीआइ से कराकर दोषियों पर कार्रवाई होना चाहिए। जगत नारायण अग्रवाल, संतोष गुप्ता, जय चौपड़ा, अनुज शिवहरे, चंद्रमोहन जैन, आशीष जैन, पवन गोयल, कौशल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी