देहात अंचल में दिलाई गई मतदान की शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जगह-जगह हुआ कार्यक्रमों का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 06:25 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 06:25 AM (IST)
देहात अंचल में दिलाई गई मतदान की शपथ
देहात अंचल में दिलाई गई मतदान की शपथ

जागरण टीम, आगरा: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर देहात अंचल में सोमवार को जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई गई।

बरहन: दानकुंवरि इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डा. ममता शर्मा ने मतदान की महत्ता बताई। शिक्षक रोबिन सिंह ने छात्र-छात्राओं व स्टाफ को मतदान की शपथ दिलाई। राजकीय महाविद्यालय की ओर से नगला लोधा में एनएसएस शिविर के तीसरे दिन मतदान की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम अधिकारी डा. उमेश कुमार शाक्य और डा. शुभा सिंह के निर्देशन में जागरूकता रैली निकाली गई। मुख्य अतिथि सीओ एत्मादपुर अर्चना सिंह ने यातायात नियमों व महिला हेल्प लाइन के बारे में जानकारी दी। थानाध्यक्ष बरहन कुलदीप दीक्षित, एसआइ महीपाल सिंह, सोनम कुशवाह, दुष्यंत चौहान आदि मौजूद रहे।

बाह: कस्बे में रैली का आयोजन किया गया। तहसील प्रांगण में एसरूीएम अब्दुल बासित और तहसीलदार हेमचंद शर्मा ने मतदाताओं को शपथ दिलाई। यहां मतदाता परिचय पत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर राहुल शर्मा, सुरजीत, कमलेश, लक्ष्मी नारायण गुप्ता , सतीश पचौरी, वीआरसी के शैलेंद्र शर्मा, सतेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

एत्मादपुर: तहसील प्रागण में एसडीएम प्रियंका सिंह की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी हुई। 11 मतदाताओं को वोटर कार्ड दिए गए। उत्कृष्ट कार्य पर बीएलओ नलिनी तिवारी और श्वेता सिकरवार को सम्मानित किया गया। तहसीलदार प्रीति जैन, नायब तहसीलदार शराह अशरफ आदि मौजूद रहे।

फतेहाबाद: तहसील मुख्यालय पर हुए कार्यक्रम में तहसीलदार सीमा भारती ने मतदान के विषय में जानकारी दी। छह लोगों को मतदाता पहचान पत्र दिए गए। कार्यक्रम का संचालन एबीआरसी संजय शर्मा ने किया। नेहरू युवा केंद्र ने कस्बे के ऑल सेट पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई। नगर पंचायत अध्यक्ष आशा देवी, केंद्र की मोनालिका शर्मा, प्रबंधक अमित अस्थाना, विशाल गुप्ता, मुहम्मद तालिब, संतोष गुप्ता, राजकुमार चक आदि मौजूद रहे।

अछनेरा: एसडीएम सुमित सिंह ने उत्कृष्ट कार्य के लिए राजेश ओझा को सम्मानित किया। चौधरी रघुनाथ महाविद्यालय, शाति देवी डिग्री कॉलेज, केएम पब्लिक स्कूल, लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायभा और मई में मतदान की शपथ दिलाई गई। शिवानी चौधरी, भूप सिंह इंदौलिया, वीरेंद्र सिंघल, शाहना आफाक आदि मौजूद रहे।

सैंया: लादूखेड़ा के श्री शंकरलाल रामराज्य इंटर कालेज में लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई। निबंध लेखन और वाद-विवाद प्रतियोगिता भी हुई। प्रधानाचार्य डा. संतोष कुमार कुशवाह ने छात्रों को मतदान का महत्व बताया। दिनेश चंद शुक्ला, श्रीमन नारायण, राजेश कुमार, प्रभात कुमार, अमित दीक्षित, रजनीश शर्मा आदि मौजूद रहे।

पिनाहट: निर्वाचन नामावली में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सींचपाल अनिल मुदगल को निर्वाचन अधिकारी ने सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी