Cyber Crime: भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर का धार्मिक यू ट्यूब चैनल Hack

Cyber Crime चैनल पर हैकर द्वारा आपत्ति जनक कंटेंट प्रसारित करने की शिकायत। शुक्रवार रात अज्ञात हैकरों ने चैनलों का नाम बदल दिया।देवकीनंदन ठाकुर के कथा प्रसंग धार्मिक संदेश प्रियांकांत जू मंदिर व कथा कार्यक्रमों की न्यूज पांच यू ट्यूबचैनल पर प्रसारित होती है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 05:20 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 05:20 PM (IST)
Cyber Crime: भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर का धार्मिक यू ट्यूब चैनल Hack
हैकर्स ने देवकी नंदन ठाकुर के चैनलों के नाम बदले।

आगरा, जेएनएन। मथुरा में भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर के धार्मिक यूट्यूब चैनलों को हैक कर आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले की शिकायत साइबर सेल में की गई है। तीन चैनलों को रिकवर कर लिया गया है। विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक देवकीनंदन ठाकुर के कथा प्रसंग, धार्मिक संदेश, प्रियांकांत जू मंदिर व कथा कार्यक्रमों की न्यूज पांच यू ट्यूबचैनल पर प्रसारित होती है। इसमें चालीस लाख से अधिक भक्त जुड़े होने का दावा किया गया है। संस्था प्रबंधक गजेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात अज्ञात हैकरों ने चैनलों का नाम बदल दिया। इन पर आपत्तिजनक कंटेंट का प्रसारित किया गया है। इसकी जानकारी शनिवार को हुई। मामलेकी शिकायत के बाद पांच में से तीन यूट्यूब चैनल रिकवर कर लिए गए हैं। संस्था सचिव विजय शर्मा ने बताया कि देवकीनंदन महाराज की छवि खराब करने के लिए अराजकतत्वों ने ऐसा किया है। 

chat bot
आपका साथी