Salary to Teachers: आगरा में अंतर जनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों को राहत, जल्द जारी होगा वेतन

एलपीसी और सूची में नाम देखकर जारी किया जाएगा वेतन। बेसिक शिक्षा परिषद वित्त नियंत्रक ने जारी किए निर्देश। बता दें कि फरवरी माह में शुरू हुई अंतर जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के अंतर्गत जिले में करीब 560 शिक्षकों को भेजा गया था। जिसमें से 500 को ज्‍वाइनिंग हो चुकी है।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:02 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:02 PM (IST)
Salary to Teachers: आगरा में अंतर जनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों को राहत, जल्द जारी होगा वेतन
आगरा में शिक्षकों का वेतन जारी करने के आदेश आ गए हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। अंतर जनपदीय स्थानांतरण के अंतर्गत जिले में आने वाले शिक्षकों का वेतन जारी करने को लेकर शासन ने आदेश जारी कर दिया है। इसके अंतर्गत कार्यभार ग्रहण करने वाले ऐसे शिक्षक जिनकी अंतिम वेतन प्रमाण-पत्र (एलपीसी) प्राप्त हो गई है, उनका स्थानांतरण सूची से मिलान कर वेतन भुगतान जारी किया जाएगा।

बेसिक शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया कि 12 मई को बेसिक शिक्षा परिषद के वित्त नियंत्रक रवींद्र कुमार ने निर्देश जारी किए हैं। इसके अंतर्गत अंतर जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया में जिले में कार्यभार ग्रहण करने वाले ऐसे शिक्षक, जिनकी एलपीसी प्राप्त हो गई है और एनआइसी या बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जिला बेसिक शिक्षाधिकारियों को उपलब्ध कराई गई अंतर जनपदीय स्थानांतरण सूची में उनका नाम शामिल है। ऐसे अर्ह शिक्षकों का नाम सूची से मिलान करने के साथ वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए हैं।

अवगत कराने के निर्देश

बेसिक शिक्षा परिषद के वित्त नियंत्रक रवींद्र कुमार ने निर्देश दिए हैं कि वेतन भुगतान की अद्यतन स्थिति की सूचना 17 मई तक शिक्षा निदेशक बेसिक को उपलब्ध कराई जाए। साथ ही उसकी एक कापी उन्हें भी भेजी जाए।

यह है जिले की स्थिति

बता दें कि फरवरी माह में शुरू हुई अंतर जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया के अंतर्गत जिले में करीब 560 शिक्षकों को भेजा गया था, जिसमें से करीब 500 शिक्षकों ने जिले में प्रमाण पत्र जमा कराते हुए ज्वाइनिंग दे दी गई थी। विद्यालय आवंटन भी हो चुका था। लेकिन एलपीसी और दीक्षा पोर्टल पर डाटा संशोधन होने के कारण वेतन अटका था।

chat bot
आपका साथी