शमसाबाद में शव के अंतिम संस्कार से इन्कार, जाम लगाने का प्रयास

करंट से हो गई थी युवक की मौत शनिवार को शव गांव में पहुंचते ही भड़के ग्रामीण एसडीएम के मदद के आश्वासन के बाद शांत हुआ गुस्सा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:10 AM (IST)
शमसाबाद में शव के अंतिम संस्कार से इन्कार, जाम लगाने का प्रयास
शमसाबाद में शव के अंतिम संस्कार से इन्कार, जाम लगाने का प्रयास

जागरण टीम, आगरा। करंट से युवक की मौत पर शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव में पहुंचा तो ग्रामीणों में गुस्सा भड़क गया। उन्होंने मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा कर दिया। शव के अंतिम संस्कार से इन्कार कर सड़क पर जाम लगाने का भी प्रयास किया। एसडीएम के समझाने पर उनका गुस्सा शांत हुआ। एसडीएम ने पीड़ित स्वजन को उचित मदद का भरोसा दिया। कहा कि इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर ली गई है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से बातचीत के बाद मदद ने की बात कही है।

शमसाबाद के गांव गढ़ी रजई चितौरा निवासी सनी कुमार (22) शुक्रवार शाम को घर पर थे। उनके घर के पास विद्युत लाइन में फाल्ट हो गया। सनी ने घर के उपकरण बचाने के लिए प्लग निकाला तभी उन्हें जोरदार करंट लगा। कुछ ही देर में सनी की मौत हो गई। शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव गांव में लाया गया तो ग्रामीणों में गुस्सा भड़क गया। उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। एसओ राजकुमार गिरि के समझाने पर भी वे अंतिम संस्कार को तैयार न हुए। बाद में एसडीएम राजेश कुमार जायसवाल और विद्युत अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मदद का भरोसा दिया तब ग्रामीण शांत हुए। एसडीएम ने कहा कि स्वजन की नियमानुसार मदद की जाएगी। इस संबंध में विद्युत अधिकारियों से भी वार्ता हो गई है। मृतक युवक की 8 माह पहले हुई थी शादी

सनी का विवाह आठ माह पूर्व इटौरा निवासी साजना पुत्री पप्पू के साथ हुआ था। उसकी मौत की खबर से साजना बेहोश हो गई। शनिवार को दूरदराज के गांवों से आए लोग पीड़ित स्वजन को ढांढस बंधाते रहे।

chat bot
आपका साथी