Wedding Season 2020: सहालग से पहले रिफाइंड और सरसों के तेल के दामों में लगी आग

Wedding Season 2020 15 लीटर रिफाइंड टिन पर 300 रुपये बढे़ सरसों का तेल 30 रुपये महंगा। लगातार बढ़ती महंगाई के बीच पिछले 20 दिन से दालाें के दाम स्थिर हैं। दालों के दाम में स्थिरता से लोगों को थोड़ी राहत मिली है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 04:17 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 04:17 PM (IST)
Wedding Season 2020: सहालग से पहले रिफाइंड और सरसों के तेल के दामों में लगी आग
15 लीटर रिफाइंड टिन पर 300 रुपये बढे़, सरसों का तेल 30 रुपये महंगा।

आगरा, जागरण संवाददाता। सहालग से पहले रिफाइंड और सरसों के तेल के दाम में बढ़ोतरी जारी है। तेल के दाम बढ़ने से आम आदमी परेशान हैं। पिछले 15 दिन में रिफाइंड के दामों में 20 रुपये लीटर तक की तेजी आई है। इसी तरह सरसों के तेल के दाम भी एक माह में 30 रुपये तक बढ़ गए हैं। अभी इनके दामों में कमी होने की उम्मीद नहीं है।

खाद्य तेल पर महंगाई की मार जारी है। तेल के दामों में बढ़ोतरी से रसोई का बजट गड़बड़ा रहा है। पिछले एक माह में लोग जब भी रिफाइंड और सरसों को तेल खरीदने गए हैं तो उन्हें दाम बढ़ हुए मिले। सहालग शुरू हो रहे हैं। ऐसे में शादी समारोह में रिफाइंड का इस्तेमाल होगा। 15 दिन पहले रिफाइंड का 15 लीटर का टिन की कीमत 1640 रुपये थी। ऐसे में जो लोग उस दाम के अनुसार बाजार में अब रिफाइंड लेने पहुंच रहे हैं, उन्हें एक टीम पर 300 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं। अब 15 लीटर रिफाइंड की टिन 1940 रुपये की मिल रही है। इसके साथ एक लीटर रिफाइंड 98 रुपये से 120 रुपये हो गया है। इसी तरह सरसों के तेल के दामों में भी लगातार तेजी जारी है। पैकेट बंद सरसों का तेल एक माह पहले 105 रुपये में मिल रहा था, अब उसकी कीमत 135 रुपये है। बेलनगंज तिकोनिया स्थित किराना व्यवसायी दीपक अग्रवाल ने बताया कि रिफाइंड पर पिछले 15 दिन में 20 रुपये लीटर की तेजी आई है। एक माह में 15 लीटर टिन पर 375 रुपये बढ़ गए हैं।

दालों के दाम हुए स्थिर

लगातार बढ़ती महंगाई के बीच पिछले 20 दिन से दालाें के दाम स्थिर हैं। दालों के दाम में स्थिरता से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। मोतीगंज स्थित दालों के थोक कारोबारी मोहित गर्ग ने बताया कि एक माह की तेजी के बाद अब दालों के दाम स्थिर हुए हैं। 

chat bot
आपका साथी