रिहावली में 89.3 फीसद हुआ मतदान

पुनर्मतदान के दौरान सुरक्षा का रहा कड़ा इंतजाम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:24 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:24 AM (IST)
रिहावली में 89.3 फीसद हुआ मतदान
रिहावली में 89.3 फीसद हुआ मतदान

जागरण टीम, आगरा। फतेहाबाद विकासखंड के ग्राम पंचायत रिहावली के बूथ संख्या 10 पर हुए बुधवार को पुनर्मतदान हुआ। बूथ पर शाम छह बजे तक 451 में से 403 वोट डाले गए। यहां 89.3 फीसद मतदान हुआ। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सीओ एवं एसडीएम के नेतृत्व में भारी फोर्स मतदान केंद्र पर मौजूद रहा।

15 अप्रैल को फतेहाबाद क्षेत्र के रिहावली में असामाजिक तत्वों द्वारा मतदान केंद्र पर हमला कर मतपेटियां लूट ली गई थी। इसके बाद जिलाधिकारी आगरा में मतदान निरस्त करने की संस्तुति की थी। बुधवार को पुनर्मतदान के दौरान सुबह 7:00 बजे से ही केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गई । इस दौरान डौकी, फतेहाबाद के फोर्स तथा पीएसी के साथ क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन गिरी , एसडीएम सुमित सिंह ,नायब तहसीलदार सौरव कुमार भी मतदान केंद्र पर मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने बेखौफ वोट डाले।

रिहावली मे इस प्रकार हुआ मतदान

सुबह 8बजे 15फीसद मतदान

सुबह 9बजे 30फीसद मतदान

सुबह 10बजे 50फीसद मतदान

सुबह 11बजे 67 फीसद मतदान

12 बजे 80फीसद मतदान

दोपहर एक बजे 86 फीसद

तीन बजे 88 फीसद

शाम 5 बजे 89.3 फीसद मतदान नायब तहसीलदार सौरभ कुमार के अनुसार

कुल मतदाता 451

कुल मतदान 403 चंदसौरा में शांति पूर्ण संपन्न हुआ पुनर्मतदान

संसू, जगनेर: जगनेर के चंदसौरा में हुए पुनर्मतदान में 643 में से कुल 428 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 66.58 प्रतिशत मतदान शांति पूर्ण संपन्न हुआ। मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारी की तबियत खराब होने पर रिजर्व के मतदान अधिकारी को भेजा गया। मतदान केंद्र पर पुलिस फोर्स के साथ तहसीलदार सर्वेश सिंह भी मौजूद रहे। दोपहर को एसडीएम खेरागढ़ अंकुर कौशिक भी बूथ पर पहुंच गए। शाम छह बजे तक कुल 428 वोट डाले गए। चंदसौरा में इस प्रकार हुआ मतदान

सुबह 9बजे 25 फीसद मतदान

सुबह 11बजे 35 फीसद मतदान

दोपहर एक बजे 47 फीसद

तीन बजे 62 फीसद

शाम 5 बजे 66.58 फीसद मतदान कुल मतदाता 643

कुल मतदान 428

chat bot
आपका साथी