वसूली तो हुई बंद, रोड और फुटपाथ पर धड़ल्ले से खड़े हो रहे वाहन

फतेहाबाद रोड पर दो अवैध पार्किंग के माफिया हुए भूमिगत नगर निगम नहीं चला रहा अतिक्रमण विरोधी अभियान वाटरव‌र्क्स चौराहे पर भी हो रही है अवैध पार्किंग ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के अफसर नहीं दे रहे ध्यान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 08:38 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 08:38 PM (IST)
वसूली तो हुई बंद, रोड और फुटपाथ पर धड़ल्ले से खड़े हो रहे वाहन
वसूली तो हुई बंद, रोड और फुटपाथ पर धड़ल्ले से खड़े हो रहे वाहन

आगरा, जागरण संवाददाता। फतेहाबाद रोड पर दो अवैध पार्किंग में वसूली तो बंद हो गई लेकिन रोड और फुटपाथ पर धड़ल्ले से वाहन खड़े हो रहे हैं। कार्रवाई के डर से पार्किंग माफिया भूमिगत हो गए हैं। रोड और फुटपाथ पर कब्जा होने के बाद भी नगर निगम की टीम अतिक्रमण विरोधी अभियान नहीं चला रही है। इसकी शिकायत मंडलायुक्त अमित गुप्ता और डीएम प्रभु एन. सिंह से की गई है। वहीं वाटरव‌र्क्स चौराहे पर भी अवैध पार्किंग हो रही है। ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम के अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं। नगर निगम कार्यालय में इसकी दो से तीन शिकायतें पहुंची हैं।

एडीए कार्यालय के सौ मीटर की दूरी पर नहीं बंद हुई अवैध पार्किंग : जयपुर हाउस स्थित एडीए कार्यालय के सौ मीटर की दूरी पर दो अवैध पार्किंग हैं। शुक्रवार को पार्किंग को बंद नहीं किया गया। एक निजी कंपनी द्वारा आवासीय भवन में कार्यालय संचालित किया जा रहा है। उपभोक्ताओं के लिए पार्किंग स्थल नहीं दिया गया है। रोड और फुटपाथ पर वाहन खड़े होते हैं। वहीं दूसरे प्रतिष्ठान का यही हाल है। लोहामंडी और हसनपुरा रोड पर वाहन खड़े होते हैं। शासन ने यह तय किए पार्किंग के मानक

- रोड और फुटपाथ पर वाहन खड़े नहीं हो सकते हैं।

- पार्किंग स्थल पर शेड अनिवार्य रूप से लगा होना चाहिए।

- पार्किंग स्थल पर पुरुष और महिला शौचालय बना होना चाहिए।

- पार्किंग में रेट लिस्ट का बोर्ड लगा होना चाहिए।

- रोड और फुटपाथ पर वाहन खड़े नहीं किए जा सकते हैं। जल्द फतेहाबाद रोड पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाएगा।

निखिल टीकाराम, नगरायुक्त

chat bot
आपका साथी