श्री पारस हास्पिटल में 23.35 लाख की स्टांप चोरी, वसूले गए 58 लाख रुपये

डीएम कोर्ट में सात साल से चल रहा था वाद डा. अरिंजय जैन ने खरीदी थी 408.81 वर्ग मीटर जमीन व्यावसायिक जमीन को आवासीय में बताकर कराया गया था बैनामा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 09:42 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 09:42 PM (IST)
श्री पारस हास्पिटल में 23.35 लाख की स्टांप चोरी, वसूले गए 58 लाख रुपये
श्री पारस हास्पिटल में 23.35 लाख की स्टांप चोरी, वसूले गए 58 लाख रुपये

आगरा, जागरण संवाददाता। मौत की माकड्रिल को लेकर चर्चा में आए श्री पारस हास्पिटल की जमीन की खरीद में 23.35 लाख रुपये की स्टांप चोरी की पुष्टि हुई है। डा. अरिंजय जैन ने लाजपत कुंज निवासी वासुदेव से 408.81 वर्ग मीटर व्यावसायिक जमीन को आवासीय बताकर खरीदा था। इसका वाद डीएम कोर्ट में चला। हाल ही में डीएम प्रभु एन सिंह ने पेनाल्टी और ब्याज सहित 58 लाख रुपये वसूलने के आदेश दिए। डा. अरिजय ने इस रकम को जमा करा दिया है। अस्पताल में अप्रैल के अंतिम सप्ताह में कई मरीजों की मौत हो गई थी। दोषी पाए जाने पर अस्पताल सील कर दिया गया है।

---

5.50 करोड़ में बिकी थी जमीन

नेहरू नगर निवासी डा. अरिंजय जैन ने 5.50 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी थी। इसमें 38.53 लाख रुपये के स्टांप लगाए गए थे।

---

शिकायतों ने खोली पोल

स्टांप चोरी की पहली शिकायत वर्ष 2014 में हुई थी। तत्कालीन डीएम के आदेश पर उप निबंधक प्रथम ने मामले की जांच की थी। लगातार हुईं शिकायतों ने मामले की पोल खोल दी।

---

यह है उप निबंधक की जांच रिपोर्ट :

- तीन मंजिला व्यावसायिक भवन आरसीसी से बना हुआ है।

- भूतल पर दुकान का क्षेत्रफल 74.28 वर्ग मीटर और कार्यालय का 272.53 वर्ग मीटर है।

- प्रथम तल पर दुकान का कवर्ड क्षेत्रफल 306.81 वर्ग मीटर है।

- तृतीय तल कार्यालय का क्षेत्रफल 100 वर्ग मीटर है।

- जमीन भगवान टाकीज चौराहा के समीप है। जिसका सर्किल रेट 65 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर से अधिक है।

- जमीन का कुल क्षेत्रफल 408.81 वर्ग मीटर है। ----

श्री पारस हास्पिटल पर 58 लाख रुपये की स्टांप कमी मिली है। इसमें 23.25 लाख रुपये के स्टांप कम लगाए गए थे जबकि 5.81 लाख रुपये की पेनाल्टी और 28.95 लाख रुपये का ब्याज अलग से है।

प्रभु एन. सिंह, डीएम

chat bot
आपका साथी