Cyber Crime: बड़े खतरे हैं वर्चुअल दुनिया में, रखें सुरक्षा का ध्यान

Cyber Crime इंटरनेट मीडिया पर साइबर शातिरों ने फैला रखा है ठगी का जाल। साइबर सेल ने यूजर्स के लिए जारी की एडवाइजरी। लगातार बढ़ रहे इंटरनेट मीडिया पर अपराधाें को देखते हुए लोगों को किया जा रहा जागरुक।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 09:45 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 09:45 AM (IST)
Cyber Crime: बड़े खतरे हैं वर्चुअल दुनिया में, रखें सुरक्षा का ध्यान
आगरा साइबर सेल ने लोगों को इंटरनेट मीडिया के अपराधाें से बचाने के लिए जारी की एडवाइजरी।

आगरा, जागरण संवाददाता। वर्चुअल दुनिया में सक्रिय रहते हैं तो सावधानी बरतें। इस दुनिया में भी बड़े खतरे हैं। थोड़ी सी लापरवाही आप पर भारी पड़ सकती है। इसलिए सुरक्षा का यहां भी ध्यान रखें। आए दिन हो रही घटनाओं को देखते हुए साइबर सेल ने वर्चुअल दुनिया में सक्रिय रहने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी इस प्रकार है।

वाट्सएप पर क्या बरतें सावधानी

- किसी भी अंजान व्यक्ति से अपनी निजी जानकारी शेयर नहीं करें।

- परिचित या अपरिचित किसी भी व्यक्ति को अपना वाट्सएप कोड शेयर न करें।

- किसी भी लिंक को बिना समझे क्लिक न करें।

- वाट्सएप के द्वारा मल्टी डिवाइस सुविधा लांच कर दी गई है। वाट्सएप वेब लगातार चेक करते रहें। कहीं किसी अंजान व्यक्ति द्वारा एक्सिस तो नहीं किया जा रहा है।

- सेटिंग्स में हो रहे लगातार बदलाव से अपडेट रहें।

- टू स्टेप वेरीफिकेशन को हमेशा इनेबल रखें।

- एकाउंट प्राइवेसी सेटिंग प्रोफाइल पिक, स्टेटस आदि की सेटिंग चेक करते रहें।

- फिंगर प्रिंट लाक आन रखें।

- ग्रुप सेटिंग- माय कांटेक्ट पर रखें।

फेसबुक के इस्तेमाल पर ध्यान रखें

- अंजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। पहले उसकी प्रोफाइल की जांच कर लें।

- समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें।

- पासवर्ड में अपनी निजी जानकारी न रखें। हमेशा अपर, लोवर, न्यूमेरिक, सिंबल सहित 8 से 32 अंकों में बनाएं।

- किसी भी परिचित या अपरिचित को मैसेंजर पर अपना पासवर्ड, पिन या अन्य निजी जानकारी शेयर न करें।

- प्रोफाइल को लाक रखें, ताकि आपकी प्रोफाइल से फोटो व अन्य जानकारी चोरी न हो सके।

- सेटिंग प्राइवेसी- लगाकार चेक करते रहें।

- अपनी निजी जानकारी पर आनली मी अपडेट रखें।

- मैनेज आथराइज्ड लागिन पर अपने डिवाइस काे चेक करते रहें। कहीं किसी अन्य के द्वारा तो आपका प्रोफाइल एक्सिस नहीं किया जा रहा है।

- सेटिंग- अपनी पर्सनल चेक करते रहें और अपडेट करते रहें।

-यदि आपका पुराना मोबाइल नंबर बंद हो चुका है तो जिसको एलोटेड होगा वो आपकी प्रोफाइल एक्सिस कर सकता है।

-टू फैक्टर आथेंटीकेशन को इनेबल करें, ताकि आपके लागिन आइडी और पासवर्ड किसी को मिल भी जाएं तो एक्सिस न कर सके।

टि्वटर पर ये रखें ध्यान

- सेटिंग- अपनी पर्सनल जानकारी चेक करते रहें अौर समय-समय पर अपडेट करें।

- टू फैक्टर आथेंटीकेशन को इनेबल करें।

- सेटिंग में फालो करने से संबंधित अपडेट न करें।

इंस्टाग्राम पर ये रखें ध्यान

- प्राइवेसी सेटिंग के साथ-साथ अन्य सेटिंग भी अपडेट करते रहें।

- लागिन एक्टिविटी चेक करते रहें, कि आपके अलावा किसाी अन्य के द्वारा तो एक्सिस नहीं किया गया।

- टू फैक्टर आथेंटीकेशन को हमेशा एक्टिव रखें।

- इंस्टाग्राम पर रिस्ट्रिक्टेड अकाउंट फीचर का इस्तेमाल करें।

- प्राइवेसी सेटिंग से प्रोफाइल अपडेट करें।

- लागिन एक्टिविटी लगातार चेक करते रहें।

टेलीग्राम के लिए इन बातों को रखें ध्यान

- लागिन डिवाइस चेक करते रहें।

- टू स्टेप वेरीफिकेशन को हमेशा इनेबल रखें।

- अकाउंट प्राइवेसी सेटिंग प्रोफाइल पिक, स्टेटस आदि की सेटिंग चेक करते रहें। 

chat bot
आपका साथी